अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी फैंस के दिलों में राहुल द्रविड़ के लिए दीवानगी कम नहीं हुई है. इस बात का उदाहरण रविवार को खेले गई IPL मैच में देखने को मिला. कोलकाता और आरसीबी के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर खेले गए मुकाबले में द्रविड़ पवेलियन में किसी आम दर्शक की तरह अपने परिवार से साथ मैच देखने पहुंचे.
राहुल द्रविड़ की इस सादगी का हर कोई कायल हो गया. द्रविड़ खुद भी RCB की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं और अब वह अपनी टीम को चियर करने पहुंचे थे. बारिश से जब मैच बाधित हुआ तो टीवी पर अचानक पवेलियन में बैठे द्रविड़ दिखाई दिए और उसके बाद उन्हें मैदान पर लगी साइट स्क्रीन पर दिखाया गया.
Look who's here to support the #RCB at Chinnaswamy #TheWall #TheLegend #RahulDravid. pic.twitter.com/N2MIRVeGQY
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2018
द्रविड़ के पूर्व साथी सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ उनके डगआउट में दिखते हैं लेकिन द्रविड़ का इस तरह आम दर्शकों के बीच मैच देखना फैंस को काफी शानदार लगा. ट्विटर पर अब सिंपल मैन, जेंटलमैन और द वॉल के नाम से उनकी तारीफ की जा रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे RCB को कोचिंग देने की भी गुजारिश की है.
Such a humble guy ❤ #RahulDravid Sir we need you Plzz coach our team @RCBTweets 🙇😢😭
— Swarna 💥 (@SwarnaYdv_) April 29, 2018
आईपीएल के ट्विटर अकाउंट से भी द्रविड़ का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वह अपने परिवार के साथ मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. इस वीडियो के शेयर होने के बाद लगातार फैंस द्रविड़ की सादगी की तारीफ कर रहे हैं. कई फैंस द्रविड़ के अपना रोल मॉडल बता रहे हैं तो कई भारतीय क्रिकेट के लिए उनके योगदान को याद कर रहे हैं.
द्रविड़ को मिलेगा द्रोणाचार्य अवार्ड?
राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिना जाता है. मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए चर्चा में रहने वाले द्रविड़ अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में BCCI ने द्रविड़ के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए की है.
इस साल द्रविड़ के कोचिंग में अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता जिसके कारण उनके नाम की सिफारिश इस पुरस्कार के लिए की गई है. साथ ही उनकी कोचिंग में यह टीम 2016 में भी फाइनल खेली थी. वह भारत ए टीम के भी कोच हैं और जूनियर और सीनियर क्रिकेट के बीच पुल का काम कर रहे हैं.