scorecardresearch
 

Indian Cricketers Retired in 2024: विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत 12 क्रिकेटर्स का संन्‍यास, 2024 में बनी भारत की 'रिटायरमेंट इलेवन'!

Indian Cricketers Retired in 2024: भारतीय टीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता और फैन्स को खु्शियां दी. मगर इस एक ही साल में भारत के 12 स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा भी कहा है. यह उनके फैन्स के लिए किसी गम से कम नहीं रहा.

Advertisement
X
विराट कोहली और रोहित शर्मा.
विराट कोहली और रोहित शर्मा.

Indian Cricketers Retired in 2024: यह साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए 'कभी खुशी-कभी गम' की तरह रहा है. भारतीय टीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता और फैन्स को खु्शियां दी. मगर इस एक ही साल में भारत के 12 स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा भी कहा है. यह उनके फैन्स के लिए किसी गम से कम नहीं रहा.

भारतीय फैन्स को सबसे बड़ा और तगड़ा झटका तब लगा, जब विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और आखिर में रविचंद्रन अश्विन जैसे स्टार प्लेयर्स ने संन्यास लिया. हालांकि कोहली, रोहित और जडेजा ने सिर्फ टी20 इंटरनेशनल को ही अलविदा कहा.

वर्ल्ड कप जीतते ही कोहली-रोहित-जडेजा का संन्यास

दरअसल, भारतीय टीम ने इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. टीम ने 29 जून को हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त देकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था. बारबाडोस में यह फाइनल जीतते ही कोहली और रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.

यह फैन्स को एक तगड़ा झटका था. इसके अगले ही दिन जडेजा ने इस गम को और बड़ा दिया. जब उन्होंने भी टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान किया. इस तरह फैन्स को वर्ल्ड कप जीत की खुशी के साथ तीन स्टार प्लेयर्स के संन्यास का गम भी मिला था.

Advertisement
Dinesh Karthik on Wriddhiman Saha
ऋद्धिमान साहा और दिनेश कार्तिक.

बर्थडे के दिन ही कार्तिक ने फैन्स को दिया ये झटका

इसी महीने के पहले दिन यानी 1 जून को भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी फैन्स को चौंकाया था. एक जून को ही कार्तिक का बर्थडे भी था. उन्होंने इसी दिन फैन्स को बर्थडे गिफ्ट के रूप में यह गम दिया था. कार्तिक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ले लिया.

अकेले जून में 4 संन्यास के बाद भारतीय टीम को तगड़ा झटका अगस्त में लगा. जब स्टार भारतीय स्टार ओपनर श‍िखर धवन ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. धवन साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले हुआ था एक संन्यास

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज से ठीक पहले नवंबर में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने झटका दिया था. उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बंगाल के इस 40 साल के विकेटकीपर ने 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले.

इन सबके अलावा भारतीय टीम के स्टार प्लेयर रहे केदार जाधव के अलावा वरुण आरोन, बरिंदर सरां, सिद्धार्थ कौल और सौरभ तिवारी ने भी तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. इस तरह लग रहा था कि मामला यहीं ठहर जाएगा.

Advertisement

R Ashwin WTC Final

साल का आखिरी और तगड़ा झटका अश्विन ने दिया

मगर साल खत्म होते-होते तगड़ा झटका स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही इस स्टार स्पिन ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

उन्होंने यह फैसला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के तुरंत बाद गुरुवार (18 दिसंबर) को लिया. ऐसे में इस साल 2024 में कुल 12 भारतीय क्रिकेटर्स ने संन्यास लिया. यह एक तरह से रिटायरमेंट इलेवन बन गई है.

2024 में इन 12 भारतीयों का संन्यास

कोहली, रोहित, जडेजा का टी20 इंटरनेशनल से संन्यास
- अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट
- दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, केदार जाधव, ऋद्धिमान साहा, वरुण आरोन, बरिंदर सरां, सिद्धार्थ कौल और सौरभ तिवारी ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement