PSL 2022: कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 सीजन शुरू हो गया है. पाकिस्तान में बच्चों से लेकर बड़ों तक के बीच क्रिकेट का बुखार चढ़ा हुआ है. स्टेडियम में मैच देखने के लिए फैंस की लंबी लाइन लगी है. इसी बीच शनिवार को एक मैच से पहले बवाल हो गया.
इस दिन कराची किंग्स और क्वैटा ग्लेडिएटर्स के बीच मैच हुआ. इसको देखने के लिए कराची स्टेडियम में फैंस अपने बच्चों और परिवार के साथ पहुंचे हुए थे. इसी दौरान सिक्युरिटी गार्ड ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों को स्टेडियम में एंट्री करने से रोक दिया. इसको लेकर हजारों फैंस, सिक्योरिटी गार्ड और अधिकारियों के बीच हंगामा शुरू हो गया.
स्टेडियम में वैक्सीनेटेड लोगों को ही एंट्री
दरअसल, स्टेडियम में सिर्फ फुल वैक्सीनेटेड लोगों को ही एंट्री की अनुमति दी गई. जबकि 12 साल से कम उम्र के बच्चे वैक्सीन के लिए योग्य नहीं है. ऐसे में उन्हें एंट्री नहीं दी गई. इसी दौरान बच्चों के बगैर परिवार के बाकी लोग स्टेडियम में कैसे जा सकते थे. इसी बात को लेकर बहस हुई, जो काफी तीखी नोकझोंक में बदल गई.
इसके बाद स्टेडियम के बाहर ही फैंस ने नाराजगी जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. बच्चे भी स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन करने बैठ गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रदर्शन कर रहे बच्चों में से एक ने कहा कि उन्होंने हमें पहले यह नहीं बताया था कि एंट्री के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है. वहीं दूसरे बच्चे ने कहा कि उन्होंने हमें टिकट बेच दिए, लेकिन हमें यह नहीं बताया कि सिर्फ वैक्सीनेटेड लोगों को ही एंट्री दी जाएगी. बच्चों ने यह भी आरोप लगाए कि मैनेजमेंट अब उनके टिकट के पैसे नहीं लौटा रहा है.
Cute kids protesting at National Stadium gates 😊😊😊#PSL7 #PZvQG pic.twitter.com/0S7jKzDnfV
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) January 28, 2022
पीसीबी करेगा बच्चों के पैसे वापस
वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी बयान जारी किया. पीसीबी CEO सलमान नासीर ने कहा कि जिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों ने पीएसएल के टिकट खरीद हैं, उन्हें उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह पैसे उन्हीं लोगों को वापस दिए जाएंगे, जिन्होंने 30 जनवरी से पहले के मैच के लिए टिकट्स खरीदे होंगे. उसके बाद के मैच के टिकट रिफंड नहीं किए जाएंगे.