scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप अंडर-19 में भारतीय टीम की कप्तानी करेगा यह धाकड़ बल्लेबाज

पृथ्वी शॉ को जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.

Advertisement
X
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. वर्ल्ड कप  का आयोजन 13 जनवरी से तीन फरवरी तक होना है. भारत ने तीन बार यह खिताब जीता है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी इतनी बार ही यह खिताब जीता है.

बांग्लादेश में आयोजित टूर्नामेंट के बीते संस्करण में भारत को फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली थी. अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने रविवार को विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीम का ऐलान किया. शुभम गिल को उपकप्तान बनाया गया है.

भारतीय टीम :

पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल (उपकप्तान), मनोज कार्ला, हिमांशु राना, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हर्विक देसाई (विकेटकीपर), शिवम मावी, कमलेश नागाकोट्टी, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह और पंकज यादव.

Advertisement

इन सबके अलावा ओम भोंसले, राहुल चहर, निनाद राठवा, उर्विल पटेल और आदित्य ठाकरे को स्टैंडबाई के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

भारतीय टीम बेंगलुरू में 8 से 22 दिसम्बर तक कैम्प करेगी. मुंबई के शॉ और बंगाल के पोरेल कैम्प के शुरुआती दिनों में बेंगलुरू में नहीं होंगे. ये 12 दिसंबर को कैम्प में शामिल होंगे. ये अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement