आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला मुल्क पाकिस्तान खुद आतंकवादियों के निशाने पर रहता है. इसी कड़ी में कराची में शुक्रवार (17 फरवरी) को हथियारबंद आतंकवादियों ने पुलिस हेड क्वार्टर पर हमला कर दिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और हमलावरों के बीच शुरू हुई भीषण गोलीबारी में तीन आतंकवादी और चार अन्य लोग मारे गए. पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में हालिया समय में आतंकी घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. हमला स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ.
जब ये हमला हुआ तो पीएसएल की टीमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ी शहर के स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे. सुरक्षा मंजूरी मिलने तक दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम के अंदर ही फंसी रहीं. खिलाड़ियों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के प्लेयर्स भी थे. अब इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि कराची में होने वाले पीएसएल मुकाबलों का क्या होगा?
पीसीबी की बैठक में ये हुआ फैसला
पीसीबी द्वारा इसे लेकर एक आपात बैठक बुलाई गई थी जिसमें सभी फ्रेंचाइजी टीमों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. बैठक में क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रांतीय सरकार के परामर्श से फ्रेंचाइजी टीमों को भरोसे में लिया. नतीजतन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराची में मुकाबले आयोजित करने पर सभी टीमें फिलहाल सहमत हुईं.
Reports of a major strike at #Karachi Police Office.#PSL teams held back in stadium. Panic in #Pakistan. Armed `gunmen' wearing police uniforms storm police office. Reports of casualties. Pak Army called in to assist Karachi police & Rangers.
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) February 17, 2023
Snakes in Pak backyard bite Pak cops pic.twitter.com/mlb95ESSee
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के कार्यक्रम के अनुसार कराची किंग्स आज (शनिवार) नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स से भिड़ेगी. पेशावर जाल्मी की टीम भी तय कार्यक्रम के मुताबिक आज कराची पहुंचेगी. कराची शहर शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार मैचों की मेजबानी करेगा. कराची में पीएसएल का आखिरी मैच 26 फरवरी को होगा.
मुल्तान की लगातार दूसरी जीत
पीएसएल में शुक्रवार को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच मैच खेल गया. रिले रोसो और उस्मा मीर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सुल्तान ने 56 रनों से यह मुकाबला जीता. मुल्तान की इस सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है. बाएं हाथ के बल्लेबाज रोस ने 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके चलते मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 210 रन बनाए.
बाद में उस्मा ने गेंद से अपना काम किया. उन्होंने अपनी टीम को खेल में वापस लाने के लिए बीच के ओवरों में तीन विकेट लिए. उन्होंने फॉर्म में चल रहे टॉम कोह्लर-कैडमोर, भानुका राजपक्षे और सैम अयूब को निपटाया. इस दौरान उसामा ने सटीक लेंथ हिट की और जाल्मी को बैक फुट पर ला दिया.
पिछले महीने पेशावर में हुआ था हमला
उधर हमले की बात करें तो आतंकवादियों ने पहले कार्यालय की इमारत के मुख्य परिसर में छह हथगोले फेंके और फिर परिसर में घुस गए. कराची में पुलिस हेडक्वार्टर शहर की मुख्य सड़क के पास स्थित है जो हवाई अड्डे तक जाती है. पाकिस्तान में नवंबर के बाद से आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है, जब पाकिस्तान तालिबान ने सरकार के साथ एक महीने का संघर्ष विराम समाप्त कर दिया था. पिछले महीने ही तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर शहर के एक मस्जिद में खुद को बम से उड़ा लिया था, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे. मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे.