scorecardresearch
 

Mr. Bean Controversy T20 WC 2022: असली और नकली मिस्टर बीन की कहानी, जिसने जिम्बाब्वे-पाकिस्तान के फैन्स में जंग करवा दी!

टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को एक रन से मात दी. इस चौंकाने वाले नतीजे के बीच दोनों-देशों के फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. इस जंग की वजह मिस्टर बीन बने हैं. आइए जानते हैं असली और नकली मिस्टर बीन की कहानी जिसके चलते यह बवाल मचा है.

Advertisement
X
Mr. Bean Controversy
Mr. Bean Controversy

टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार (27 अक्टूबर) को जिम्बाब्वे ने मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा अपसेट करते हुए पाकिस्तान को एक रन से मात दे दी. पाकिस्तान की हार को क्रिकेट फैन्स एवं विशेषज्ञ उलटफेटर कह रहे हैं. लेकिन कम से कम एक शख्स तो इस नतीजे को उलटफेर बिल्कुल नहीं कहेगा. इस शख्स का नाम है नगुगी चसुरा (Ngugi Chasura)है जो जिम्बाब्वे के नागरिक हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 25 अक्टूबर को एक ट्वीट किया गया जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस करने की तस्वीरें थीं. इसमें लिखा था कि टीम अगले चैलेंज की तैयारियों में जुटी हुई है. पीसीबी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए नगुगी चसुरा ने लिखा कि जिम्बाब्वे के नागरिक होने के नाते वो पाकिस्तान को कभी माफ नहीं करेंगे क्योंकि एक बार पाकिस्तान ने नकली मिस्टर बीन भेज दिया था. नगुगी चसुरा ने लिखा था कि पाकिस्तान को प्रार्थना करनी चाहिए कि बारिश उसे बचा ले.

मिस्टर बीन

पीसीबी के आधिकारिक हैंडल पर आए इस रिप्लाई के बाद ट्विटर यूजर्स एक्टिव हो गए. उन्होंने जानने की कोशिश की कि आखिर मसला था क्या. बाद में मालूम चला कि साल 2016 में हरारे के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में पाकिस्तान की ओर से एक मिस्टर बीन आया जो असली नहीं था. नगुगी चसुरा ने उसकी तस्वीर भी दिखाई. तस्वीर से साफ मालूम चला कि वाकई मिस्टर बीन के किरदार को निभाने वाले रोवन एटकिंसन नहीं बल्कि कोई और ही था.

Advertisement
नकली मिस्टर बीन
नकली मिस्टर बीन

इस तस्वीर के बाद नगुगी चसुरा के ट्वीट और ये तस्वीर वायरल होने लगी. लोग हंसी-मजाक करने में जुट गए और नगुगी चसुरा को भी लगातार जवाब मिल रहे थे. वो लगातार ट्विटर पर पाकिस्तानी क्रिकेट के समर्थकों को जवाब दे रहे थे और ये ऐलान कर रहे थे कि अगले दिन किसी भी हाल में जिम्बाब्वे ही जीतने वाला है. हालांकि, पाकिस्तान टीम की ताकत को देखते हुए हर कोई नगुगी चसुरा का मजाक उड़ा रहा था. 27 अक्टूबर को मैच शुरू होते-होते पूरी तरह से माहौल बन चुका था.

mr bean

नगुगी चसुरा की बातें एक अलग ही रूप धारण कर चुकी थीं. जब जिम्बाब्वे ने  पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टॉस जीता तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने नकली मिस्टर बीन की तस्वीर ट्वीट कर दी. बाद में जिम्बाब्वे की टीम ने वाकई पाकिस्तान को एक रोमांचक मैच में 1 रन से हरा दिया. अब लोग इस पूरे मामले से निष्कर्ष ये निकाल रहे हैं कि दुनिया में किसी का भी बुरा कर देना, लेकिन जिम्बाब्वे को मिस्टर बीन कहकर नकली मिस्टर बीन मत भेजना.

नकली मिस्टर बीन कौन है?

मोहम्मद आसिफ नाम के एक पाकिस्तानी कलाकार हैं जो मिस्टर बीन की नकल उतारते हैं. वैसे मिस्टर बीन को टीवी और सिनेमा की स्क्रीन पर उतारने का सारा श्रेय ब्रिटिश ऐक्टर रोवन एटकिंसन को मिलता है. वो पूरी दुनिया में मिस्टर बीन के नाम से ही जाने जाते हैं. लेकिन नगुगी चसुरा के अनुसार जिम्बाब्वे में रोवन एटकिंसन की जगह मोहम्मद आसिफ पहुंचे थे. कुछ वीडियो इस बात का सुबूत दे रहे हैं कि आसिफ वहां की पुलिस सुरक्षा के बीच गाड़ी से निकल कर मिस्टर बीन की नकल कर रहे हैं और लोगों का अभिवादन कर रहे हैं.

Advertisement

मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान में चलने वाले विज्ञापनों में भी मिस्टर बीन के रूप में आते हैं. पाकिस्तान के हबीब बैंक लिमिटेड के एक विज्ञापन में वो मिस्टर बीन के रूप में शाहिद आरीदी से ऑटोग्राफ लेते दिखे थे. शाहिद आफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं और वह काफी लोकप्रिय हैं.

...ऐसा रहा दोनों के बीच मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने आठ विकेट पर 130 रन बनाए. सीन विलियम्स ने 28 बॉल पर 31 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. वहीं कप्तान क्रेग इर्विन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने24 रन देकर चार विकेट चटकाए.

जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी. शान मसूद ने 44 और मोहम्मद नवाज ने 22 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रनों की जरूरत थी लेकिन पांचवीं बॉल पर मोहम्मद नवाज का आउट होना बाबर ब्रिगेड को भारी पड़ गया. जिम्बाब्वे की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच सिकंदर रजा ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए.


 

Advertisement
Advertisement