scorecardresearch
 

PAK vs AUS: रावलपिंडी की खराब पिच पर क्या एक्शन लेगा ICC? PCB को ये उम्मीद

रावलपिंडी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में गेंदबाजों को विकेट निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस टेस्ट के पूरे 5 दिन कुल 16 गेंदबाजों ने सिर्फ 14 विकेट झटके.

Advertisement
X
Steve Smith playing shot during first test (Getty)
Steve Smith playing shot during first test (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रावलपिंडी की पिच को खराब नहीं करार देगी ICC
  • रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट का कोई नतीजा नहीं निकल पाया

रावलपिंडी में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्ट में पिच को लेकर विवाद खड़ा हुआ है. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. पाचों दिन बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच की टेस्ट मैच खत्म  होने के बाद जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उम्मीद जताई है इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) रावलपिंडी के विकेट को खराब प्रमाणित नहीं करेगी. 

24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान दौरे के लिए हामी भरी थी, यह सीरीज पाकिस्तान में क्रिकेट की पूरी तरह से वापसी के लिए भी काफी अहम मानी जा रही है. पाकिस्तान अब तक लंबे अंतराल में ही टीमों को पाकिस्तान में होस्ट करता था. PSL के ठीक बाद शुरू हुई टेस्ट सीरीज को लेकर सिर्फ पाक क्रिकेट फैन्स ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व क्रिकेट जगत उत्साहित था. अब पहले टेस्ट के दौरान हुए खेल को लेकर विकेट की जमकर आलोचना की जा रही है. 

5 दिन में गिरे सिर्फ 14 विकेट

इस पूरे मुकाबले में 5 दिनों में मात्र 14 विकेट गिरे और 1187 रन बने. पांचवें दिन दूसरी पारी पाकिस्तान ने बिना किसी विकेट खोए 252 रनों पर समाप्त की. इस पूरे मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल 16 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने भी रावलपिंडी की विकेट को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. स्टीव स्मिथ ने इस विकेट को पूरी तरह डेड करार दिया था. 

Advertisement

रावलपिंडी की पिच पांचवें दिन तक पूरी तरह बेजान नजर आई. गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली. दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में 12 मार्च से खेला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement