फुटबॉल की दुनिया में स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस समय एक ही दिग्गज टक्कर दे रहा है. वह पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की (Robert Lewandowski) हैं. इस बार उन्होंने UEFA चैम्पियंस लीग (Champions League) में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने 11 मिनट के अंदर हैट्रिक गोल दागते हुए अपनी टीम बायर्न म्यूनिख को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया है. फ्रांस के इस क्लब ने रिकॉर्ड 20 बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. यह बात म्यूनिख टीम के कप्तान मैनुअल नॉयर ने कही.
बायर्न म्यूनिख ने बुधवार (9 मार्च) को ही घरेलू मैदान पर आरबी साल्जबर्ग के खिलाफ मैच खेला, जिसमें 7-1 से बड़ी जीत दर्ज की. टीम के लिए लेवानडॉस्की के अलावा थॉमस मुलर ने दो गोल किए, जबकि सेर्गे ग्नाब्री और लेरॉय साने ने 1-1 गोल दागा.
मैच में शुरुआती तीन गोल रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने ही दागे थे. यह तीनों गोल 12वें, 21वें और 23वें मिनट में दागे. इस तरह लेवनडॉस्की सबसे कम समय (23 मिनट) में हैट्रिक लेने वाले चैम्पियंस लीग के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
लेवानडॉस्की ने सबसे कम समय में हैट्रिक के मामले में 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले इटली के स्टार फुटबॉलर रहे मार्को सिमोन ने 24 मिनट में हैट्रिक लगाई थी. यह रिकॉर्ड उन्होंने 1996 में मिलान के लिए खेलते हुए रोसेनबर्ग के खिलाफ बनाया था.
पौलेंड के स्टार फुटबॉलर लेवानडॉस्की पिछले साल बेस्ट फुटबॉलर (Ballon d'Or) का खिताब जीतने से चूक गए थे. वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे, जबकि लियोनेल मेसी ने खिताब पर कब्जा जमाया था. पिछले दो बार से मेसी ही Ballon d'Or जीत रहे हैं.
लेवानडॉस्की भले ही Ballon d'Or अवॉर्ड नहीं जीत सके हों, लेकिन उन्होंने लगातार दूसरे साल FIFA का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने लियोनेल मेसी को ही पीछे छोड़ा. मेसी 7 बार फीफा के बेस्ट फुटबॉलर का खिताब जीत चुके, लेकिन इस पिछली बार उन्हें मायूस होना पड़ा.