PAK vs SL Final, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 सीजन का फाइनल मुकाबल आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में श्रीलंका टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. श्रीलंका इस बार टूर्नामेंट का आयोजक भी है.
यदि श्रीलंकाई टीम फाइनल जीतती है, तो यह उसका छठा एशिया कप खिताब होगा. जबकि पाकिस्तान की कोशिश तीसरी बार ट्रॉफी उठाने पर होगी. श्रीलंका ने दो दिन पहले ही सुपर-4 स्टेज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को शानदार अंदाज में हराया था. आइए जानते हैं आप यह मैच कब औऱ कहां देख सकेंगे. साथ ही कौन सी टीम किस पर पड़ेगी भारी...
कौन सी टीम किस पर भारी
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अब तक 22 टी20 मुकाबले हुए. इसमें पाकिस्तान ने 13 और श्रीलंका ने 9 मैच जीते हैं. एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 16 मैच हुए, जिसमें श्रीलंका ने 11 बार जीत हासिल की. जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 5 मैच जीते.
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला कब है?
एशिया कप 2022 सीजन का यह फाइनल मुकाबला रविवार (11 सितंबर) को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.
यह फाइनल मुकाबला कहां पर हो रहा है?
एशिया कप इस बार यूएई में हो रहा है, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है. एशिया कप का आधिकारिक आयोजक श्रीलंका ही है.
"I think we are in our flow at the moment" 🗣️ Skipper Dasun Shanaka talks about the team's confidence level ahead of the final.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022
Watch the full video
👉https://t.co/volLzEKVic#RoaringForGlory pic.twitter.com/ZeOXVfdZ5i
भारत-पाकिस्तान का मैच कहां देख सकते हैं?
एशिया कप का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर लाइव मैच देखा जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉट स्टार पर होगी.
इसके अलावा aajtak.in पर इस मैच से जुड़ी सभी कवरेज लगातार हो रही है, आपको यहां हर जानकारी मिलेगी.
एशिया कप के लिए दोनों टीमें
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.
श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो और दिनेश चांदीमल.
1984 में हुआ था पहला टूर्नामेंट
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी और फिलहाल इसका 15वां संस्करण खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम है जिसने अबतक 7 बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. हालांकि इस बार भारतीय टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है, जो कि पिछली बार खिताब जीती थी.
इसके अलावा श्रीलंका ने पांच और पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. श्रीलंकाई टीम जहां इस टूर्नामेंट के सभी 15 संस्करण में भाग ले चुकी है. वहीं भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें 14-14 बार इस टूर्नामेंट में शामिल हुई हैं.