Pakistan vs Bangladesh Rawalpindi Test: बांग्लादेश टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है, जहां दोनों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 21 से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी में हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. यह टेस्ट इतिहास में बांग्लादेश टीम की पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है.
रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए थे. इसके बदौलत बांग्लादेश को पहली पारी में 117 रनों की लीड मिली थी. पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर हुई और सिर्फ 30 रनों का टारगेट सेट किया. इसके बाद बांग्लादेश ने बगैर विकेट गंवाए यह मैच जीतकर इतिहास रच दिया.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में रौंदा... टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
पारी घोषित करके भी हार गई पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम ने पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बावजूद उसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस नतीजे के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'ईस्ट पाकिस्तान ने वेस्ट पाकिस्तान को उसी के घर में हराया.'
खुद पाकिस्तानी फैन्स भी अपनी टीम के प्रदर्शन से नाराज दिखे. उन्होंने भी टीम को जमकर ट्रोल किया और लताड़ा भी. कुछ यूजर्स ने तो रावलपिंडी की पिच पर भी सवाल उठाए और जमकर आलोचना की. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी फैन्स के गुस्से से नहीं बच सके. वो भी ट्रोल हुए.