scorecardresearch
 

Pakistan Cricket Team ODI WC: वर्ल्ड कप में फिर बदल सकता है पाकिस्तान के मैच का शेड्यूल! अब हैदराबाद को हुई परेशानी

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 10 अक्टूबर को हैदराबाद में मुकाबला होना है. इससे पहले हैदराबाद में 9 अक्टूबर को भी न्यूजीलैंड-नीदरलैंड का मैच खेला जाना है. अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने बैक टू बैक मैच कराने को लेकर असमर्थता व्यक्त की है.

Advertisement
X
PAK Team (@Getty Images)
PAK Team (@Getty Images)

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में लगभग दो महीने का वक्त बचा हुआ है. इस बार वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. इस वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का भी मुकाबला होना है. ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान का मैच पहले 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन नवरात्रि के कारण इस मैच को एक दिन पीछे कर दिया. भारत-पाकिस्तान मैच को बदलने के चक्कर में शेड्यूल में काफी फेरबदल करना पड़ा. कुल 9 मैचों के शेड्यूल इधर से उधर किए गए थे, जिसमें पाकिस्तान के तीन मैच शामिल थेय शेड्यूल में बदलाव होने के कारण हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में लगातार दो दिन में दो मैच का आयोजन होना तय हुआ. 

अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने लगाया अड़ंगा!

मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक हैदराबाद में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-नीदरलैंड का मुकाबला होना है, वहीं 10 अक्टूबर को इसी मैदान पर श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमों का आमना-सामने होना है. श्रीलंका-पाकिस्तान का मैच पहले 12 अक्टूबर को होना निर्धारित था, लेकिन शेड्यूल में फेरबदल के बाद इस मैच की तारीख 10 अक्टूबर रखी गई.

Advertisement

अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने लगाता दो दिन में दो मैच कराने को लेकर असमर्थता व्यक्त की है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट निंयत्रण बोर्ड (BCCI) को सपष्ट कर दिया है कि वे 9 अक्टूबर वाले मैच के बाद अगले दिन श्रीलंका-पाकिस्तान के मैच में सिक्योरिटी नहीं दे पाएंगे.

CWC23 Full Fixtures

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ नागेश्वर राव ने बताया, 'बीती रात हमने बीसीसीआई को लगातार दो दिन मैचों के आयोजन और सिक्योरिटी के बारे में बताया. बोर्ड ने कहा कि फिलहाल इस स्टेज पर बदलाव संभव नहीं होगा, लेकिन आपके अनुरोध की समीक्षा की जाएगी.'

9 मैचों के शेड्यूल में हुए थे बदलाव
- इंग्लैंड Vs बांग्लादेशः 10 अक्टूबर-  सुबह 10.30 बजे से
- पाकिस्तान Vs श्रीलंका: 10 अक्टूबर-  दोपहर 2.00 बजे से
- ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीकाः 12 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेशः 13 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- भारत Vs पाकिस्तानः 14 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- इंग्लैंड Vs अफगानिस्तानः 15 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश: 11 नवंबर- सुबह 10.30 बजे से
- इंग्लैंड Vs पाकिस्तान: 11 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से
- भारत Vs नीदरलैंड्स: 12 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से

46 दिनों तक चलेगा वर्ल्ड कप 2023

क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है. मुंबई में मंगलवार को 13वें वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया गया. यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

मुंबई-कोलकाता में होंगे सेमीफाइनल

वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें 45 मुकाबले होंगे. प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें नॉक-आउट चरण (सेमीफाइनल) के लिए क्वालिफाई होंगी. पहला सेमीफाइनल 15 नवंंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.  अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा. 

वानखेड़े स्टेडियम ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल की मेजबानी की थी, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब को 28 साल साल बाद जीता था. वैसे ईडन गार्डन्स ने 1987 के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबले की मेजबानी की थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

 

Advertisement
Advertisement