scorecardresearch
 

IND vs ENG: 'टीम इंडिया जीत सकती है सीरीज, अगर वो इस तुरुप के इक्के को...', इंग्लैंड के पूर्व ओपनर का दावा

निक नाइट ने शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाए जाने के भारत के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि उनके फॉर्म पर नज़र रखना जरूरी है. वहीं, उन्होंने कहा कि केएल राहुल को ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि इंग्लैंड में उनका अनुभव टीम के लिए फायदेमंद होगा. जबकि साई सुदर्शन को नंबर 3 और शुभमन गिल को नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने की सलाह दी.

Advertisement
X
टीम इंडिया के खिलाड़ी.
टीम इंडिया के खिलाड़ी.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर निक नाइट का मानना है कि भारत इस बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीत सकता है, लेकिन इसके लिए उसे गेंदबाज़ी पर ज़्यादा ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव इस सीरीज़ में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

निक नाइट ने कहा कि अगर श्रेयस अय्यर टीम में होते तो भारतीय बल्लेबाज़ी को और मजबूती मिलती. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा खिलाड़ी जैसे साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल और करुण नायर इस मौके को अच्छे से भुना सकते हैं.

निक नाइट ने शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाए जाने के भारत के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि उनके फॉर्म पर नज़र रखना जरूरी है. वहीं, उन्होंने कहा कि केएल राहुल को ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि इंग्लैंड में उनका अनुभव टीम के लिए फायदेमंद होगा. जबकि साई सुदर्शन को नंबर 3 और शुभमन गिल को नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने की सलाह दी.

नाइट ने कहा कि यशस्वी जायसवाल की फॉर्म थोड़ी कमज़ोर है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए.
करुण नायर ने इंडिया A के लिए दोहरा शतक लगाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि भारत के पास बल्लेबाज़ी की तुलना में गेंदबाज़ी ज़्यादा मजबूत है.

Advertisement

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement