scorecardresearch
 

Sandeep Lamichhane in Asia Cup: एशिया कप के लिए नेपाल टीम घोषित, जमानत पर रिहा यौन शोषण का आरोपी संदीप लामिछाने भी शामिल

एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होगा. पहला मैच ही नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. जबकि फाइनल 17 सितंबर को होगा. एशिया कप के लिए अब नेपाल ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को भी जगह मिली है. इस स्टार खिलाड़ी पर यौन शोषण का आरोप लगा है.

Advertisement
X
नेपाल टीम में पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने.
नेपाल टीम में पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने.

Sandeep Lamichhane in Asia Cup Nepal Team: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने हाल ही में एशिया कप की तारीखों का ऐलान किया है. ये टूर्नामेंट इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. एशिया कप के लिए अब नेपाल ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

इस टीम में पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को भी जगह मिली है. इस स्टार खिलाड़ी पर यौन शोषण का आरोप लगा है और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. मगर अभी संदीप जमानत पर बाहर हैं. कोर्ट में केस भी चल रहा है. इसी बीच संदीप एशिया कप में भी खेलते नजर आएंगे.

भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द होगा

एशिया कप के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द होगा. बता दें कि एशिया कप में फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे. इसके तहत मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.

एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होगा. पहला मैच ही नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. जबकि फाइनल 17 सितंबर को होगा. एशिया कप 2023 के लिए नेपाल टीम की कप्तानी रोहित पौडेल को दी गई है. संदीप सिर्फ बतौर गेंदबाज खेलते नजर आएंगे.

Advertisement

एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

संदीप लामिछाने को मिली जगह 

दरअसल, 22 साल के अनुभवी स्पिनर संदीप लामिछाने नेपाल के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. उन पर 17 साल की लड़की ने काठमांडू के होटल में पिछले साल अगस्त में रेप करने का आरोप लगाया था.

इस पर संदीप को गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन उसके बाद संदीप को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. तबसे लेकर अभी तक संदीप फिर से नेपाल टीम से खेलते आ रहे हैं. लेकिन इन आरोपों के चलते उनकी कप्तानी चली गई थी.

एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की टीम

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.

एशिया कप का शेड्यूल:

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

Advertisement

सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो

 

Advertisement
Advertisement