पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ नजम सेठी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अधिकारियों से मुलाकात की. सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि नजम सेठी का पूरा ध्यान इस बात पर है कि एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर नहीं ले जाया जाए. वैसे पिछले साल जय शाह ने एक बयान में कहा था कि टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर होगा.
नजम सेठी इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) के उद्घाटन समारोह के लिए दुबई आए थे, जहां उनकी एसीसी अधिकारियों से मुलाकात हुई. साथ ही नजम सेठी ने एशिया कप 2023 पर चर्चा के लिए फरवरी में एसीसी अध्यक्ष जय शाह से मिलने की इच्छा व्यक्त की. जय शाह बीसीसीआई के भी सचिव हैं.
रमीज राजा ने दी थी धमकी
पिछले साल दिसंबर में पीसीबी के तत्कालीन चीफ रमीज राजा ने कहा था कि अगर एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार वापस ले लिए जाते हैं, तो पाकिस्तान एशिया कप 2023 से हटने पर विचार कर सकता है. राजा ने कहा था, 'ऐसा नहीं है कि हमारे पास मेजबानी के अधिकार नहीं हैं और हम इसकी मेजबानी करने की गुहार लगा रहे हैं. भारत नहीं आता तो वे नहीं आए. अगर एशिया कप पाकिस्तान से छीन लिया जाता है, हम ही बाहर हो जाएंगे.'
क्लिक करें- मैदान में उतरने के लिए बेताब हैं रवींद्र जडेजा, पर फैन्स बोले- ये 2 प्लेयर आपकी कमी पूरी कर देंगे
उससे पहले नवंबर के महीन में रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप से बाहर होने का विकल्प चुनता है, तो पाकिस्तान भी वनडे विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत चाहता है कि सभी टीम 2023 विश्व कप में खेलें.
खेल मंत्री ने कहा था कि भारत किसी खतरे से डरने वाला नहीं है और कोई भी धमकी उसे टूर्नामेंट की मेजबानी करने से नहीं रोक सकता है. अनुराग ठाकुर ने कहा था, 'हमने पहले भी विश्व कप की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और सभी टीमों ने खुशी-खुशी भाग लिया. हम 2023 में भी टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे और सभी टीमें इसमें खेलेंगी.'
रोजर बिन्नी ने कही थी ये बात
उधर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करना बोर्ड के हाथों में नहीं है. बिन्नी ने कहा था, 'यह हमारी कॉल नहीं है. हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है. अगर हम दूसरे जाते हैं तो हमें सरकार से मंजूरी लेनी होगी. हम अपने दम पर यह फैसला नहीं ले सकते, हमें सरकार पर निर्भर रहना होगा.'