scorecardresearch
 

VIDEO: पुणे की हार के बावजूद जमकर थिरके धोनी!

अभी तक पुणे के खेले गये दो मैचों में धोनी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये हैं, पहले मैच में जब वह बल्लेबाजी करने आये थे तो मैच में ज्यादा कुछ नहीं बचा था. तो वहीं दूसरे मैच में धोनी काफी कम रन ही बना पाये.

Advertisement
X
धोनी ने शेयर किया डांस का वीडियो..
धोनी ने शेयर किया डांस का वीडियो..

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों आईपीएल में पुणे की ओर से खेलने में व्यस्त हैं. रविवार शाम धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटा-सा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो अपलोड होने के बाद से ही लगातार वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो आईपीएल के लिए शूट किये गये एक एड का है, जिसमें धोनी टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं.

A post shared by @mahi7781 on

अभी तक पुणे के खेले गये दो मैचों में धोनी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये हैं, पहले मैच में जब वह बल्लेबाजी करने आये थे तो मैच में ज्यादा कुछ नहीं बचा था. तो वहीं दूसरे मैच में धोनी काफी कम रन ही बना पाये.

गंभीर को बीवी से डांट का डर
इससे पहले गौतम गंभीर ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके आईपीएल के एड में डांस करने के कारण उनकी बीवी उनकी पिटाई कर सकती है. गंभीर ने कहा था कि वह कभी भी किसी फंक्शन में नहीं नाचते हैं, यहां तक कि शाहरुख खान के कहने पर भी नहीं नाचते हैं. पर एड के लिए उन्हें थिरकना ही पड़ा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement