आज आईपीएल के दसवें सीजन की चौथी ओपनिंग सेरेमनी इंदौर में हुई, इस सेरेमनी में अभिनेत्री दिशा पटानी ने जमकर रंगत बिखेरी. जब दिशा स्टेज पर परफार्म कर रही थीं तो उस वक्त वहां महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी टीम पुणे राइजिंग सुपरजाइंट के साथ मौजूद थे.
दिशा पटानी ने जमकर कातिलाना अंदाज में डांस किया और दर्शकों का मन मोह लिया. दिशा अपने गोल्डन ड्रेस में काफी सुंदर लग रही थीं.
The #IPL Opening event at Holkar Cricket Stadium, Indore #KXIPvRPS #KXIP pic.twitter.com/vI1YpxvwJw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2017
दिशा ने धोनी और उनकी टीम पुणे के सामने दर्शकों को खूब थिरकाया, दिशा को देखकर लोग काफी उत्साहित दिखे. इस प्रोग्राम के लिए दिशा पाटनी ने शुक्रवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस भी की थी.
दिशा को लोग धोनी की रील प्रेमिका कहते हैं क्योंकि इन्होंने ही धोनी की बायोपिक फिल्म 'महेंद्र सिंह धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' में उनकी प्रेमिका प्रियंका का रोल निभाया था.