scorecardresearch
 

धोनी ने बनाया एक खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

आइपीएल 10 के चौथे मैच में जब पुणे की टीम इंदौर के होलकर मैदान पर पंजाब से दो-दो हाथ करने उतरी, तभी महेंद्र सिंह धोनी ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली. धोनी 250 टी-20 मैच खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

आइपीएल 10 के चौथे मैच में जब पुणे की टीम इंदौर के होलकर मैदान पर पंजाब से दो-दो हाथ करने उतरी, तभी महेंद्र सिंह धोनी ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली. धोनी 250 टी-20 मैच खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

धोनी के बाद सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले भारतीयों में अगला नंबर सुरेश रैना का है. रैना ने अभी तक 246 मैच खेले हैं. इनमें इंटरनेशनल और आइपीएल समेत बाकी सभी टूर्नामेंट में खेले गए टी-20 मैच भी शामिल हैं.

धोनी ने ये 250 मुकाबले भारत, इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, राइजिंग सुपरजायंट और झारखण्ड के लिए खेले हैं. हालांकि धोनी अपने इस 250वें मैच को खास नहीं बना पाए और और 11 गेंदों पर 5 रन बनाकर स्वप्निल सिंह की गेंद पर कॉट ऐंड बोल्ड हो गए.

Advertisement

सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के कीरॉन पोलार्ड के नाम
टी-20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के कीरॉन पोलार्ड के नाम है. इसके बाद वेस्ट इंडीज के ही ड्वेन ब्रावो का नंबर है, जिन्होंने 344 मैच खेले हैं. साउथ अफ्रीका के एल्बी मॉर्केल ने 298 मैच खेले हैं. चौथे नंबर पर वेस्ट इंडीज के ही क्रिस गेल हैं. नीदरलैंड्स के रेयान टेनडेसकाते ने अभी तक कुल 285 टी 20 मैच खेले हैं. पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों- शोएब मलिक और सोहेल तनवीर ने 271 और 252 टी 20 मुकाबले खेले हैं.

Advertisement
Advertisement