MS Dhoni Fans in Hyderabad, SRH vs CSK IPL Match: महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी इस आईपीएल सीजन में फैन्स के सिर पर चढ़कर बोल रही है. 42 साल के धोनी जहां जा रहे हैं, फैन्स उनका पलकें बिछाकर स्वागत कर रहे हैं.
5 अप्रैल को हैदराबाद में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया, पर धोनी के लिए इस मैच के शुरू होने से पहले ही अलग लेवल की फैन फॉलोइंग देखने को मिली. जहां थाला के प्रशंसको ने स्टेडियम में घुसने के लिए बैरिकेड तोड़ दिए. बाद में पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया.
ఉప్పల్ స్టేడియం వద్ద పరిస్థితులు ఎలా ఉన్నాయో ఓ సారి చూడండి..
— ChotaNews (@ChotaNewsTelugu) April 5, 2024
గేట్ నంబర్ 4 వద్ద ఉద్రిక్తత.. ఫ్యాన్స్ ఓవరాక్షన్.. గేట్ దగ్గర ఉన్న బారికేడ్లని తోసేసిన అభిమానులు.. అదుపుచేసిన పోలీసులు
Take a look at the conditions at Uppal Stadium.
Tension at gate number 4.. fans overaction.. fans… pic.twitter.com/Pj2oLfJcn2
दरअसल, आईपीएल के वैध टिकट होने बावजूद प्रशंसकों को प्रवेश नहीं मिलने से उप्पल स्टेडियम के बाहर तनाव फैल गया. स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई, जब निराश प्रशंसकों ने गेट नंबर 4 के पास बैरिकेड तोड़ दिए,
इसके बाद पुलिस और फैन्स के बीच मामूली झड़प हुई. सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी इसे लेकर वायरल हो रहे हैं. इस मैच में धोनी एक बार फिर अंत में उतरे और महज 1 रन बनाया, लेकिन जब उनकी एंट्री स्टेडियम में हुई तो शोर देखने लायक था.
हैदराबाद में धोनी का स्टेडियम में एंट्री का वीडियो
From Orange 🧡, To Yellow 💛
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024
For MS Dhoni 🫶🏻 ft. Hyderabad #TATAIPL | #SRHvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/iGYeoxxCvi
क्या हुआ चेन्नई और हैदराबाद के मैच में....
हैदराबाद में पांच अप्रैल को कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. भुवनेश्वर कुमार सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 28 रन दिए. इस बीच, वहीं कप्तान कमिंस और जयदेव उनादकट दोनों ने अपने 4 ओवर्स में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Points Table: हैदराबाद ने लगाई प्वाइंट्स टेबल में छलांग, जानें सभी टीमों का हाल
Joy for the Orange Army 🧡 as they register their second home win of the season 👌👌@SunRisers climb to number 5⃣ on the Points Table 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/O4Q3bQNgUP#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/QWS4n2Ih8D
इसके बाद एडेन मार्कराम के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 12 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2024 के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को छह विकेट से मात दी. चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद सनराइजर्स की टीम ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया, सनराइजर्स की चार मैचों में यह दूसरी जीत रही.