शाह खावर अब पीसीबी के कार्यवाहक चेयरमैन बन गए हैं. जका अशरफ के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के वकील शाह खावर ने बुधवार को देश के क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कार्यवाहक चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाली.
पीसीबी के संरक्षक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने जका अशरफ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. खावर ने एक बयान में कहा, ‘मेरी मुख्य जिम्मेदारी जल्द से जल्द पीसीबी चेयरमैन के स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराना होगी.’ खावर पीसीबी के चुनाव आयुक्त भी रह चुके हैं.
Mr Shah Khawar, Advocate of the Supreme Court of Pakistan and the Election Commissioner of PCB, has assumed charge as Chairman PCB.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 24, 2024
Read more ➡️ https://t.co/9g3l0pRMrK pic.twitter.com/wYSy2sx66x
इससे पूर्व पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से इस बात की जानकारी सामने आई थी कि मोहसिन नकवी जोकि पंजाब (पाकिस्तान) के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं, वो जका अशरफ की जगह लेंगे. मोहसिन नकवी पीसीबी के संरक्षक और कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर के करीबी माने जाते हैं.
वहीं मोहसिन नकवी ने भी खबर सामने आने के तुरंत बाद लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए अपनी नियुक्ति की पुष्टि की थी.
दरअसल, जका अशरफ ने पिछले शुक्रवार को पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. 72 वर्षीय जका ने समिति की बैठक के दौरान अपने इस्तीफे की घोषणा की थी.
जका ने बैठक में कहा था, 'मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहा था, लेकिन हमारे लिए इस तरह से काम करना संभव नहीं है. अब यह प्रधानमंत्री काकर पर निर्भर है कि वह किसे नियुक्त करते हैं.' जका अशरफ पिछले साल 6 जुलाई को नजम सेठी की जगह पीसीबी के सर्वेसर्वा बने थे.
जका के कार्यकाल में पाकिस्तान रही फुस्स
जका अशरफ के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने बड़े टूर्नामेंट के लिहाज से एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. लेकिन दोनों टूर्नामेंटों में उसे हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तानी टीम एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में क्वालिफाई करने में असफल रही, वहीं बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी फुस्स रही.
जब बाबर ने वर्ल्ड कप के बाद छोड़ी थी कप्तानी
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट से कप्तान के रूप में इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह शान मसूद (टेस्ट) और शाहीन आफरीदी (टी20) के कप्तान बन गए थे. इसके बाद कमेटी ने तत्कालीन निदेशक मिकी आर्थर के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ को भी हटा दिया. उनको नेशनल क्रिकेट अकादमी में स्थानांतरित कर दिया गया. पर बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं इंजमाम उल हक ने भी चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था.
इसके बाद जका अशरफ ने पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को टीम डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया, जबकि पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को सेलेक्शन कमेटी का हेड नियुक्त किया. इस बदलाव के बाद भी पाकिस्तानी टीम सिर्फ एक मैच जीतने में सफल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें 3-0 से हार का शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा.