Eng vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. कंगारू टीम पहले ही सीरीज में 3-0 की बढ़त लेकर एशेज सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. ऐसे जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम के लिए बाकी के दो मुकाबले प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है.
अब, जो रूट की कप्तानी को लेकर लाइव शो में ही पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक और मोईन अली भिड़ गए. मोईन अली ने मौजूदा कप्तान जो रूट का बचाव करते हुए कहा कि कुक की कप्तानी में उन्हें बल्लेबाजी क्रम में 1-9 तक कहीं भी भेज दिया जाता था.
बीटी स्पोर्ट्स पर एशेज की लाइव कवरेज के दौरान हुए इस बहस की शुरुआत मजाक के साथ हुई कि सपोर्ट स्टाफ की अनुपस्थिति में नेट सत्र के दौरान कुक ने कभी भी खिलाड़ियों को थ्रो डाउन नहीं दिया. वहीं रूट कोच की अनुपस्थिति में खिलाड़ियों की मदद करने से नहीं हिचकते.
मोईन अली ने कहा, 'रूटी का खिलाड़ियों के साथ भावनात्मक लगाव अधिक है. वह खिलाड़ियों के साथ अधिक समय बिताते हैं. फिर कुक ने गुस्से में जवाब दिया, 'क्या तुम सिर्फ मेरी कप्तानी की आलोचना कर रहे हो?
अली ने जवाब दिया: 'हां, मैं थोड़ा सा हूं. वे दोनों बहुत अलग हैं. मैंने कुक की कप्तानी में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन गेंद के साथ मैं रूटी के कार्यकाल में बेहतर था." रूट ने कहा, 'मेरा कहना है कि मैंने मोईन को कभी ड्रॉप नहीं किया. इसलिए वह मेरी आलोचना कर सकते हैं लेकिन मैंने उन्हें कभी नहीं ड्रॉप किया. रूटी ने आपको कितनी बार ड्रॉप किया?'
अली ने पलटवार करते हुए कहा, 'यह सच है लेकिन कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मेरे पहले साल में मुझे एक से नौ तक बल्लेबाजी कराई थी. फिर कुक ने जवाब दिया ‘मैं उसे एक मौका दे रहा था. चाहे वह निचले क्रम का बल्लेबाज हो या ओपनिंग बल्लेबाज, मैं काम नहीं कर सकता था इसलिए मैं परफेक्ट रोल खोजने की कोशिश कर रहा था.'
अली ने कहा, मेरी राय में रूट खिलाड़ियों के साथ थोड़ा अधिक जुड़े हुए थे. ऐसा नहीं है कि कुकी को खिलाड़ियों की फिक्र नहीं की, लेकिन मुझे लगता है कि रूटी इस मामले में बेहतर इंसान हैं.' कुक ने आपा खोते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसे और कैसे लिया जाए. मैं अभी एक अच्छी छुट्टी से वापस आया हूँ और मैं सीधे मोईन अली से लंबे बहस में पड़ गया.'
मोईन अली ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह इंग्लैंड के अब सीमित ओवरों के प्रारूपों में ही भाग लेते हैं. आईपीएल के आगामी सीजन में मोईन एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. धोनी की कप्तानी वाली टीम ने मोईन को आठ करोड़ रुपए में रिटेन किया है.