scorecardresearch
 

Ind Vs Sa 2nd Test: Bang..Bang! बुमराह-राहुल-पंत सबकी हुई बहस, भारत-अफ्रीका मैच में एशेज़ वाला मज़ा!

जोहानिसबर्ग टेस्ट के शुरुआती तीन दिन में ही दोनों टीम के खिलाड़ी कई बार आमने-सामने आए. भारत और साउथ अफ्रीका के मुकाबलों में ऐसा कम ही देखने को मिलता है, खासकर आईपीएल शुरू होने के बाद ऐसा टकराव खत्म ही हो गया है. जैसी जंग अक्सर एशेज़ सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दिखती है, वैसी ही कुछ यहां पर भी दिखी.

Advertisement
X
Ind Vs Sa Test (Getty)
Ind Vs Sa Test (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-अफ्रीका के बीच रोमांचक हुई जंग
  • टेस्ट मैच में कई बार भिड़े खिलाड़ी

Ind Vs Sa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच कांटेदार जंग चल रही है और अब चौथे दिन के खेल पर हर किसी की निगाहें हैं जहां टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत है, जबकि साउथ अफ्रीका को सिर्फ 122 रन चाहिए. लेकिन इस मैच में एक खास बात ये रही कि दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर गरमागरमी देखने को मिली.

जोहानिसबर्ग टेस्ट के शुरुआती तीन दिन में ही दोनों टीम के खिलाड़ी कई बार आमने-सामने आए. भारत और साउथ अफ्रीका के मुकाबलों में ऐसा कम ही देखने को मिलता है, खासकर आईपीएल शुरू होने के बाद ऐसा टकराव खत्म ही हो गया है. जैसी जंग अक्सर एशेज़ सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दिखती है, वैसी ही कुछ यहां पर भी दिखी. कप्तान केएल राहुल हो या फिर ऋषभ पंत, इस मैच में हर किसी की बहस हुई है. 

विकेट को लेकर केएल राहुल की बहस

जोहानिसबर्ग टेस्ट में कप्तानी कर रहे केएल राहुल की छवि यूं तो शांत खिलाड़ी के तौर पर है. लेकिन जब भारत की दूसरी पारी में उनका विकेट गिरा, तब वह कैच को चेक करने के इंतज़ार में खड़े रहे. लेकिन जब अंपायर ने आउट करार दिया, तो जाते-जाते उनकी अफ्रीका के खिलाड़ियों से बहस हो गई. केएल राहुल पवेलियन जाते हुए भी बहस करते दिखे. 

Advertisement

क्लिक करें: कैच पर फिर बवाल, OUT दिए जाने पर KL Rahul की अफ्रीकी प्लेयर्स से बहस!

जोश में ऋषभ पंत ने गंवाया विकेट

विकेटकीपर ऋषभ पंत का बल्ला शांत है, लेकिन वह मैदान में पूरे जोश के साथ नज़र आ रहे हैं. टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए, तब उनके पास फील्डिंग कर रहे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी दुसेन के साथ उनकी बहस हो गई. स्टम्प माइक में सुनाई भी दिया, कैसे ऋषभ पंत ने उन्हें कहा कि अपना मुंह बंद रखो. खैर, इसकी कुछ बॉल बाद ही पंत जोश में अपना विकेट गंवा बैठे. 

ऋषभ पंत यहां ही नहीं रुके, जब टीम इंडिया की फील्डिंग आई तब स्टम्प के पीछे खड़े होकर उन्होंने डीन एल्गर से पंगा लिया. पंत ने यहां कहा कि जबरदस्त कैप्टन है ये जो सिर्फ अपने बारे में सोचता है. 

जसप्रीत बुमराह की युवा बॉलर से बहस

पिछले एक साल में ऐसे कई मौके आए हैं, जब बॉलर जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि बल्लेबाज बुमराह ने अपना जलवा पिच पर बिखेरा है. भारत की दूसरी पारी में ऐसा ही हुआ, जब बुमराह की बैटिंग आई तो उनपर साउथ अफ्रीका के युवा बॉलर मार्को जेन्सन लगातार बाउंसर मार रहे थे. इसी बीच दोनों की बहस हो गई, जेन्सन ने पहले कुछ बोला और उसके बाद बुमराह भी उनकी ओर अग्रेशन में बढ़ गए. इसके बाद अंपायर को ही बीच-बचाव करना पड़ा. खैर, इसके अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने छक्का भी जड़ दिया.   

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement