scorecardresearch
 

क्रिकेट में फ‍िर आया मैच फ‍िक्स‍िंग का भूचाल, IPL ख‍िलाड़ी ने कहा- मुझे शर्म आ रही है... टीम इंड‍िया से जुड़े रहे शख्स का भी नाम आया सामने

Match Fixing in Cricket: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के स्टार क्रिकेटर रहे श्रीवत्स गोस्वामी ने मैच फ‍िक्स‍िंग को लेकर कई संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता लीग क्रिकेट में मैच फ‍िक्स‍िंग हुई है. इस पर क्रिकेट एसोस‍िएशन बंगाल (CAB) ने भी जांच की बात कही है. आख‍िर ये पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
X
Shreevats Goswami alleges match fixing in CAB’s first division league match  (Facebook)
Shreevats Goswami alleges match fixing in CAB’s first division league match (Facebook)

Match Fixing in Cricket Bengal, Kolkata: आईपीएल खेल चुके विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats goswami ) ने मैच फ‍िक्स‍िंग को लेकर बड़ा दावा किया है. गोस्वामी का कहना है कि कोलकाता लीग क्रिकेट (Kolkata league cricket) में मैच फ‍िक्स‍िंग की बात कही है.

गोस्वामी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जिस तरह से कुछ खिलाड़ियों को आउट किया गया, उससे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के फर्स्ट डिवीजन लीग का एक मैच फिक्स लग रहा था. गोस्वामी ने कहा कि यह सब देखकर उनका दिल टूट गया है. गोस्वामी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं. 

इस स्टार विकेटकीपर ने अपने फेसबुक पेज पर मोहम्मडन स्पोर्टिंग और टाउन क्लब के बीच एक मैच के वीडियो साझा किए और सवाल उठाए. गोस्वामी ने आरोप लगाया कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बल्लेबाज जानबूझकर टाउन क्लब को सात अंक दिलाने के लिए आउट हो रहे थे, यह क्लब टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर देबब्रत दास से जुड़ा है, जो वर्तमान में CAB के सेक्रेटरी हैं. दास 2022 में गई टीम इं‍ड‍िया के इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय टीम के एडम‍िन‍िस्ट्रेटिव मैनेजर थे. 

Advertisement

श्रीवत्स गोस्वामी ने क्यों उठाए सवाल? 

गोस्वामी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- यह कोलकाता क्लब क्रिकेट में एक सुपर डिवीजन मैच है, दो बड़ी टीमें ऐसा कर रही हैं, कोई जानकारी है कि यहां क्या हो रहा है? पहले वीडियो में, दाएं हाथ का एक बल्लेबाज गेंद को सीधे अपने स्टंप पर छोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और फिर वह अचानक मैदान से बाहर चला जाता है. वहीं दूसरे दूसरे वीडियो में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज स्टंप आउट होने के लिए वाइड गेंद पर क्रीज से बाहर आता है.

साल्ट लेक में 22 यार्ड्स अकादमी में तीन दिवसीय मैच बुधवार को टाउन क्लब के सात अंक हासिल करने के साथ समाप्त हो गया. इस मैच में शाकिब हबीब गांधी के 223 रन ने टाउन क्लब को 446 रन पर पहुंचाया. जवाब में, मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने जॉयजीत बसु के सर्वाधिक 100 रन की मदद से 281/9 रन बनाए. बसु के जाने के बाद स्पोर्टिंग ध्वस्त हो गई. 

गोस्वामी बोले- यह देख मेरा दिल टूट गया 

34 साल के गोस्वामी ने कहा कि एक तरह से यह क्रिकेट के वेकअप कॉल की तरह है. उन्होंने क्रिकेट में हुई इस धांधली का अनौपचारिक विवरण दिया है. गोस्वामी ने कहा- मुझे यह देखकर शर्म आती है कि मैंने ये खेल खेला जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मुझे क्रिकेट पसंद है और मुझे बंगाल में खेलना पसंद है लेकिन इसे देखकर मेरा दिल टूट जाता है.  क्लब क्रिकेट, बंगाल क्रिकेट का दिल और आत्मा है, कृप्या इसे बर्बाद न करें. मुझे लगता है कि मैंने क्रिकेट को जगाने का काम किया है, अब मीडिया कहां है? 

Advertisement

स्नेहाशीष गांगुली ने मांगी रिपोर्ट 

PTI की इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मसले पर देबब्रत दास ने रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं CAB अध्यक्ष अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि उन्होंने अंपायरों और पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट मांगी है. स्नेहाशीष सौरव गांगुली के बड़े भाई हैं. स्नेहाशीष गांगुली ने कहा- हमने इस मामले पर विचार करने के लिए 2 मार्च को टूर्नामेंट कमेटी की बैठक बुलाई है. 


कौन हैं श्रीवत्स गोस्वामी 

श्रीवत्स गोस्वामी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से 2023 में संन्यास की घोषणा कर दी थी. गोस्वामी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 99 पारियों में 32.46 के एवरेज से 3019 रन बनाए, जिसमें नाबाद 225 रन का उच्चतम स्कोर है, जबकि चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में थे. तब उनको इमर्ज‍िंग प्लेयर नामित किया गया था. 

गोस्वामी ने आईपीएल में कुल 31 मैच खेले, इसमें उन्होंने 14.65 के एवरेज से 293 रन बनाए हैं. वहीं 17 कैच और 7 स्टम्प भी किए. गोस्वामी 2008 में अंडर -19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे, वही 2008 वाली टीम जिसकी कमान विराट कोहली संभाल रहे थे. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement