scorecardresearch
 

'वर्ल्ड कप फाइनल मेरे क्रिकेट करियर का बेस्ट और सबसे बदतर दिन'

सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर गप्टिल के रन आउट होने के बाद मेजबान इंग्लैंड ने अधिक बाउंड्री लगाने के कारण पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीता.

Advertisement
X
Martin Guptill
Martin Guptill

वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड की दिल तोड़ने वाली हार के बाद निराश कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने कहा है कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल उनके क्रिकेट करियर का ‘सर्वश्रेष्ठ और सबसे बदतर दिन’ दोनों था. सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर गप्टिल के रन आउट होने के बाद मेजबान इंग्लैंड ने अधिक बाउंड्री लगाने के कारण पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीता.

गप्टिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि लॉर्ड्स में बेहतरीन फाइनल को एक हफ्ता गुजर चुका है. मुझे लगता है कि यह मेरे क्रिकेटर करियर का सर्वश्रेष्ठ और बदतर दिन दोनों था. इतनी सारी अलग-अलग भावनाएं लेकिन न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने और टीम के लिए खिलाड़ियों के शानदार समूह के साथ खेलने का गर्व है. समर्थन के लिए सभी को शुक्रिया, यह शानदार रहा.’

Advertisement

ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली टॉप पर बरकरार, भारत की बादशाहत भी कायम

View this post on Instagram

Hard to believe it’s been a week since that incredible Final at Lords. I think it was both the best and worst day of my cricketing life! So many different emotions, but mainly proud to represent New Zealand and play for the @blackcapsnz alongside a great group of mates. Thank you to everyone for all your support, it has been amazing. 🇳🇿

A post shared by Martin Guptill (@martyguptill31) on

गप्टिल ने अपनी वह तस्वीर भी डाली है जिसमें मैच की अंतिम गेंद के बाद टीम के साथी और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. लॉर्ड्स में फाइनल के एक अहम मोड़ का गप्टिल हिस्सा रहे जब इंग्लैंड की पारी के अंतिम ओवर में उनकी थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर चार रन के लिए चली गई जिससे मेजबान टीम मैच टाई कराने में सफल रही.

वर्ल्ड कप 2015 के शीर्ष स्कोरर रहे गप्टिल को 2019 वर्ल्ड कप में बल्ले से जूझना पड़ा. यह सलामी बल्लेबाज हालांकि अपने शानदार क्षेत्ररक्षण से कुछ हद तक इसकी भरपाई करने में सफल रहा. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को अहम समय पर रन आउट करके मैच का रुख न्यूजीलैंड की ओर मोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement