Mitchell Starc vs Nicholas Pooran in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को 8 विकेटों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मैच में आईपीएल में धमाल मचाने वाले निकोलस पूरन का बल्ला खामोश रहा. कारण थे मिचेल स्टार्क. जिनके सामने पूरन का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है.
स्टार्क के सामने फिसड्डी पूरन
मिचेल स्टार्क और निकोलस पूरन की टी20 क्रिकेट में यह छठी भिड़ंत थी. इनमें से 5 बार स्टार्क ने पूरन को आउट किया है. पूरन ने टी20 में स्टार्क की 14 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 12 रन ही बना सके हैं और 5 बार अपना विकेट गंवा बैठे हैं.
ऐसा रहा ये मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-40 में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ऋषभ पंत की लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी दिल्ली ने 18वें ओवर में ही इसे चेज कर लिया. केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने शानदार फिफ्टी जड़ी.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार.
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हेंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, मयंक यादव, अर्शिन कुलकर्णी.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी. नटराजन, अजय मंडल, मनवंत कुमार, माधव तिवारी.