scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे जो रूट, उनका पैशन... इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने किया दावा

इंग्लैंड के शीर्षक्रम बल्लेबाज ओली पोप ने कहा है कि अगर जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाते हैं, तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी.

Advertisement
X
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया कीर्तिमान.
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया कीर्तिमान.

इंग्लैंड के शीर्षक्रम बल्लेबाज ओली पोप ने कहा है कि अगर जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाते हैं, तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी. रूट ने शुक्रवार को राहुल द्रविड़, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया.

जहां सचिन तेंदुलकर 15,921 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, वहीं 34 वर्षीय जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार 150 रन की पारी खेलने के बाद अब 13,409 रन बना लिए हैं. पोप, जिन्होंने तीसरे दिन 71 रनों की अहम पारी खेली, ने रूट की निरंतरता और खेल के प्रति जुनून की सराहना की. उन्होंने कहा कि रूट के पास टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख और लंबे समय तक खेलने का जज्बा है.

यह भी पढ़ें: जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में भी जड़ा शतक... इस मामले में अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे, ब्रैडमैन-स्मिथ-पोंटिंग का तोड़ा रिकॉर्ड

पोप ने कहा, "उन्हें इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना सबसे ज्यादा पसंद है. अगर उनका शरीर साथ देता है, तो मुझे यकीन है कि वे नंबर वन बनने की कोशिश करेंगे, लेकिन उनका असली मकसद बस खेलते रहना है.' उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट को लेकर उनका जोश देखते ही बनता है, उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है. उनमें इसकी जबरदस्त भूख है, और इसी कारण मुझे कोई हैरानी नहीं होगी अगर वे सचिन को भी पीछे छोड़ दें.

Advertisement

रूट ने पोंटिंग को पछाड़ा, अब टेस्ट इतिहास में दूसरे स्थान पर

जो रूट ने रिकी पोंटिंग को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है. पोप ने यह भी कहा कि रूट रिकॉर्ड्स को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं रहते, हालांकि वे इस उपलब्धि से जरूर अवगत थे. उन्होंने यह भी जताया कि इंग्लैंड की टीम एक ही बार बल्लेबाज़ी करने की योजना बना रही है ताकि भारत पर दबाव बनाया जा सके.

पोप ने कहा कि वे मील के पत्थरों के पीछे नहीं भागते, लेकिन यह एक शानदार उपलब्धि है. टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाना अविश्वसनीय है. उन्हें इस बारे में पता जरूर होगा, लेकिन वे इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करते. अगर हम यह मैच जीतते हैं तो उन्हें उससे कहीं ज्यादा खुशी होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement