भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार
को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया . भारत ने विराट कोहली (90 नाबाद) और
रैना (41) के बीच हुई साझेदारी की बदौलत 188 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. जीत के लिए 189 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम आखिरी ओवर में 151 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है.
रैन-कोहली की शतकीय साझेदारी
भारत को रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. 4 ओवरों में टीम बिना किसी नुकसान के 40 रन बना चुकी थी. लेकिन अनुभवी शेन वाटसन ने एक ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज भारत की चिंता बढ़ा दी है. रोहित शर्मा ने 31 रन बनाए जबकि धवन अपने खाते में सिर्फ 5 रन ही जोड़ सके. रोहित का एक कैच भी ड्रॉप हुआ लेकिन वह मौके का फायदा नहीं उठा पाए और उसी वाटसन के शिकार बने. अब पिच पर कोहली और रैना की जोड़ी थी. इस जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. रैना (41) आखिरी ओवर में आउट हुए. उनके बाद आए धोनी ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़ा. धोनी ने तीन गेंदों में 11 रन बनाए.
. @YUVSTRONG12 is back!!! #AusvInd
https://t.co/u4VqfBj0Nw
— BCCI (@BCCI) January 26, 2016
ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज वॉर्नर और फिंच ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. एक समय तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर में 80 रन हो गया था. तब लग रहा था कि टीम इंडिया के हाथों से यह मैच भी फिसल जाएगा. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर खबर ली. नवोदित गेंदबाज जसप्रीत बुमरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. अश्विन, जडेजा और पांड्या को दो-दो विकेट मिले. अपना पहला मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या ने पहले ही ओवर में 19 रन खर्चे. लेकिन 2 विकेट चटकाकर इस गेंदबाज को जरूर हौसला मिला होगा. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.3 ओवरों में 151 पर ऑलआउट हो गई. आखिरी विकेट बुमरा ने लिया. भारत ने यह मैच 37 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
We have a debutant here. @hardikpandya7 has just received his maiden India cap from @msdhoni #AUSvIND pic.twitter.com/Ct0yCHcd1c
— BCCI (@BCCI) January 26, 2016
विराट कोहली बने मैन ऑफ दी मैच
Winners are grinners! @imVkohli is all smiles after receiving the MoM award for his knock of 90 not out #AUSvIND pic.twitter.com/8bYoTv6Qxt
— BCCI (@BCCI) January 26, 2016
अंतिम एकादश
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉनव फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, क्रिस लयन, ट्रेविस हेड, शेन वाटसन, जेम्स फॉल्कनर, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), जॉन हेस्टिंग्स, नाथन लॉयन, कैमरन वॉयस, शॉन टेट.
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा.