scorecardresearch
 

Litton Das T20 World Cup: कृष्ण भक्त हैं बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास, जिन्होंने भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने एडिलेड में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 5 रनों से हराया. मैच में लिटन दास ने 27 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली. जब वह खेल रहे थे, तब लग रहा था कि बांग्लादेश टीम एक तरफा मैच जीत जाएगी. लिटन दास भगवान श्री कृष्ण के भक्त हैं...

Advertisement
X
Litton Das (Getty)
Litton Das (Getty)

Litton Das T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार (2 नवंबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 रनों से जीत दर्ज की. मैच आखिरी बॉल तक गया था. इस मैच में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज लिटन दास ने ताबड़तोड़ पारी खेल हर किसी को अपना मुरीद बना दिया है.

मैच में बांग्लादेश टीम 185 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी थी. लिटन दास के साथ नजमुल शंटो ने ओपनिंग की कमान संभाली. मैदान पर उतरने के साथ ही लिटन दास ने ताबड़तोड़ बल्ला चलाना शुरू किया और देखते ही देखते 27 बॉल पर 60 रन जड़ दिए. हालांकि वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके.

खुद को श्री कृष्ण का सेवक बताते हैं लिटन दास

बहुत कम फैन्स को पता होगा कि स्टार लिटन दास भगवान श्री कृष्ण के भक्त हैं. वह अपने आप को श्री कृष्ण का सेवक कहते हैं. यह बात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में भी लिखी है. लिटन दास ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिखा, 'जीवन में कभी हार मत मानना, क्योंकि एक बड़े तूफान के बाद हमेशा इंद्रधनुष आता है.' इसके साथ नीचे लिटन दास ने लिखा, 'श्री कृष्ण का सेवक और जानवरों से प्यार करने वाला.'

Advertisement

Litton Das

28 साल के लिटन दास का धर्म हिंदू है. उनका जन्म 13 अक्टूबर 1994 को बांग्लादेश के दिनाजपुर में हुआ था. उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 35 टेस्ट, 57 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 2112, वनडे में 1835 और टी20 में 1378 रन बनाए हैं.

एक तरफा मैच जिताने की ओर बढ़ रहे थे लिटन दास

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ एडिलेड टी20 मैच में लिटन दास ने 27 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली. जब वह खेल रहे थे, तब लग रहा था कि बांग्लादेश टीम एक तरफा मैच जीत जाएगी. मगर एक रन चुराने के चक्कर में लिटन दास रनआउट हो गए. उन्हें केएल राहुल ने शानदार डायरेक्ट थ्रो से पवेलियन भेजा. लिटन दास ने अपनी पारी में 3 छक्के और 7 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 222.22 का रहा.

 

Advertisement
Advertisement