Team India Tour of South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच तो खेलने ही हैं. इसके साथ ही भारत-ए टीम को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय अभ्यास मैचों भी भाग लेना है. ऐसे में बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारत-ए टीम की भी घोषणा कर दी है. भारत-ए टीम में कुछ ऐसे प्लेयर्स भी शामिल हैं, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे, टी20 या टेस्ट टीम में भी जगह मिली है.
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ इन दो अभ्यास मैचों में भारत-ए टीम के कप्तान होंगे. भरत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी. देखा जाए तो बीसीसीआई ने इन दोनों मैचों के लिए दो अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है.
More details on the India A squads and India inter-squad three-day match here 👇👇https://t.co/ALyZwjQdVA #SAvIND
— BCCI (@BCCI) November 30, 2023
केएस भरत, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, मानव सुतार और वी कावेरप्पा दोनों मैच खेलेंगे. भरत ने जून में आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला था. कर्नाटक के देवदत्त पड्डिकल को भी पहले मैच के लिए टीम में रखा गया है. यह मैच सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले होगा. बंगाल के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन फिट होने पर ही टीम में होंगे. मुंबई के सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा और तुषार देशपांडे भी 11 से 14 दिसंबर तक पहला मैच खेलेंगे. दूसरा मैच 26 से 29 दिसंबर तक खेला जाएगा जिसमें तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और नवदीप सैनी खेलेंगे.
बीसीसीआई ने 20 से 22 दिसंबर के बीच होने वाले इंट्रर-स्क्वॉड तीन दिवसीय मैच के लिए भी खिलाड़ियों की घोषणा की है. साउथ अफ्रीका में सफेद गेंद की श्रृंखला नहीं खेल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में हैं. बोर्ड ने इसके लिये कप्तान का ऐलान नहीं किया है. इंट्रा-स्क्वॉड मैच में भारतीय खिलाड़ी दो टीम बनाकर आपस में प्रैक्टिस मैच खेलेंगे.
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत-ए टीम: केएस भरत (कप्तान), साइ सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पड्डिकल, प्रदोष रंजन पॉल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, मानव सुतार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, वी कावेरप्पा, तुषार देशपांडे.
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत-ए टीम: केएस भरत (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मानव सुतार, आकाश दीप, वी कावेरप्पा, नवदीप सैनी.
इंटर-स्क्वॉड तीन दिवसीय मैच के लिए टीम: रोहिम शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, पुलकित नारंग, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, सौरभ कुमार, मानव सुतार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, वी कावेरप्पा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी.
अभ्यास मैचों का शेड्यूल
पहला चार दिवसीय मैच- 11 से 14 दिसंबर,
दूसरा चार दिवसीय मैच- 26 से 29 दिसंबर
इंट्रा-स्क्वॉड मैच- 20 से 22 दिसंबर
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग