scorecardresearch
 

Ind vs SA 1st ODI Score: केएल राहुल ने बनाया था खास प्लान... पर अर्शदीप-आवेश ने लगा दी अफ्रीका की लंका

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह हराया है. इस सीरीज में कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल ने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को ढेर करने के लिए एक खास प्लान बनाया था, लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान अलग ही रंग में दिखे.

Advertisement
X
भारतीय वनडे टीम की कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल. (Getty)
भारतीय वनडे टीम की कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल. (Getty)

Ind vs SA 1st ODI Score: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (17 दिसंबर) को जोहानिसबर्ग में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में ही 8 विकेट से जीत दर्ज की है. इस तरह सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है. 

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह हराया है. इस सीरीज में कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल ने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को ढेर करने के लिए एक खास प्लान बनाया था, लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान अलग ही रंग में दिखे.

'जो मैंने सोचा था यह बिल्कुल ही उल्टा रहा है'

अर्शदीप और आवेश ने राहुल के प्लान के खिलाफ जाकर पूरी बाजी ही पलट दी और साउथ अफ्रीका की लंका लगा दी. इस बात का खुलासा खुद कप्तान राहुल ने किया है. उन्होंने मैच के बाद बताया कि उन्होंने स्पिनर को जल्दी गेंदबाजी पर लगाने का प्लान बनाया था. मगर तेज गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मामला ही अलग कर दिया.

मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा, 'मैं खुश हूं. मैच को अंडर द बेल्ट जीतना अच्छी बात रही है. जो मैंने सोचा था यह बिल्कुल ही उल्टा रहा है. प्लान था कि स्पिनर को जल्दी गेंदबाजी कराएंगे. मगर लड़कों (तेज गेंदबाजों) ने शानदार प्रदर्शन किया. बॉल काफी घूम रही थी. खूब क्रिकेट खेला जा रहा है. एक फॉर्मेट को प्राथमिकता देने अच्छी बात है. फिलहाल यह टेस्ट और टी20. हर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.'

Advertisement

इस तरह अर्शदीप-आवेश ने अफ्रीका को हराया

बता दें कि मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. मगर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने अफ्रीकी टीम का यह फैसला गलत साबित कर दिया. अर्शदीप ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट झटके. जबकि आवेश ने 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए.

यही कारण था कि कप्तान केएल राहुल अफ्रीकी पारी के 23वें ओवर में स्पिनर को लाए थे. यह ओवर कुलदीप यादव से कराया. उन्होंने मैच में सिर्फ 1 विकेट लिया. अर्शदीप और आवेश के आगे अफ्रीकी टीम 27.3 ओवरों में 116 रनों पर ही ढेर हो गई. 

इसके बाद 117 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. डेब्यू मैच खेल रहे साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा नाबाद 55 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर 52 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह भारतीय टीम ने 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement