scorecardresearch
 

KL Rahul Wicket, Ind Vs Sa Test: कैच पर फिर बवाल, OUT दिए जाने पर KL Rahul की अफ्रीकी प्लेयर्स से बहस!

साउथ अफ्रीका की टीम जब बैटिंग कर रही थी, उस वक्त दो कैच विवाद में आए. अब भारत की दूसरी पारी के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब विकेट खोने पर भारत के कप्तान केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों संग बहस करते नज़र आए. 

Advertisement
X
KL Rahul Argument
KL Rahul Argument
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल के कैच पर भी हुआ विवाद
  • ठोस सबूत ना मिलने से दिया गया OUT

KL Rahul Wicket, Ind Vs Sa Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में कैच को लेकर लगातार बवाल छिड़ रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम जब बैटिंग कर रही थी, उस वक्त दो कैच विवाद में आए. अब भारत की दूसरी पारी के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब विकेट खोने पर भारत के कप्तान केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों संग बहस करते नज़र आए. 

दरअसल, भारत की दूसरी पारी के सातवें ओवर में जब मार्को जैनसन बॉलिंग कर रहे थे. उसी वक्त केएल राहुल के बैट का एज लगा और बॉल सीधा स्लिप में खड़े एडन मर्करम के पास पहुंची. साउथ अफ्रीका के फील्डर्स ने जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन केएल राहुल क्रीज़ पर ही खड़े रहे.

क्लिक करें: Out या Not Out? कैच पर छिड़ी बहस, गावस्कर ने पूछा- वापस क्यों गए बल्लेबाज 


इसके तुरंत बाद अंपायर्स ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया, जब थर्ड अंपायर ने बार-बार रिप्ले देखा तो उन्हें कोई ऐसा ठोस सबूत नहीं मिला जिससे मालूम चल सके कि बॉल ग्राउंड पर लगी है. इसी वजह से ग्राउंड अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल के आधार पर केएल राहुल को आउट दे दिया गया. 

केएल राहुल इसके बाद भी रुके रहे और साउथ अफ्रीकी फील्डर्स से उनकी बहस हुई. पवेलियन जाते वक्त भी केएल राहुल पीछे मुड़कर अफ्रीकी प्लेयर्स को कुछ ना कुछ कहते रहे. साउथ अफ्रीका के फील्डर्स की तरफ से भी केएल राहुल को लगातार जवाब दिया गया. 


आपको बता दें कि जब साउथ अफ्रीका की बैटिंग चल रही थी, उस वक्त भी ऐसे ही कैच को लेकर विवाद हुआ था. जब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज दुसे का कैच ऋषभ पंत के पास पहुंचा था और अंपायर्स ने उन्हें आउट दिया था. लेकिन बाद में जब रिव्यू चेक किया तो मालूम पड़ा कि बॉल ग्राउंड पर लग चुकी थी, हालांकि तबतक लंच हो चुका था और प्लेयर्स वापस जा चुके थे. 

Advertisement

जोहानिसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 202 पर ही ऑलआउट हो गई थी, जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 229 रन बनाए. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने पारी में सात विकेट लिए, जो एक रिकॉर्ड है. 

 

Advertisement
Advertisement