scorecardresearch
 

Ind Vs Sa: Out या Not Out? कैच पर छिड़ी बहस, गावस्कर ने पूछा- वापस क्यों गए बल्लेबाज

लंच से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर ने Rassie van der Dussen  का विकेट लिया. बॉल ने एज लिया और सीधे ऋषभ पंत के पास पहुंची. अंपायर ने इसे आउट करार दिया और  Rassie van der Dussen  वापस पवेलियन की ओर चल दिए.

Advertisement
X
Rishabh Pant Catch
Rishabh Pant Catch
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Rassie van der Dussen के विकेट पर सवाल
  • रिप्ले दिखाने तक लौट गए थे बल्लेबाज

Rassie van der Dussen Wicket, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की है. टीम इंडिया 202 पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को बेहतर शुरुआत मिली. लेकिन लंच से पहले टीम इंडिया ने वापसी की और अफ्रीका को लगातार झटके दिए. इस बीच एक विवाद भी खड़ा हो गया, जो लंच से पहले गिरे आखिरी विकेट को लेकर रहा. 

दरअसल, लंच से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर ने Rassie van der Dussen  का विकेट लिया. बॉल ने एज लिया और सीधे ऋषभ पंत के पास पहुंची. अंपायर ने इसे आउट करार दिया और  Rassie van der Dussen  वापस पवेलियन की ओर चल दिए. इसी के साथ लंच भी हो गया था, लेकिन जब बाद में रिप्ले दिखाया गया तब ऐसा लगा कि बॉल ऋषभ पंत के हाथ में पहुंचने से पहले ही टप्पा खा चुकी थी. 

Rassie van der Dussen
Rassie van der Dussen

जब रिप्ले दिखाया, तबतक बल्लेबाज बाउंड्री को पार कर चुका था और किसी ने अंपायर से अपील भी नहीं की थी. ऐसे में विकेट ही माना गया. लेकिन इसके बाद कमेंटेटर्स ने भी सवाल खड़े किए, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पूछा कि अगर बल्लेबाज को हल्का-सा भी शक हुआ तो वो रुके क्यों नहीं या उन्हें अपील करनी चाहिए थी. 

Advertisement

बता दें कि Rassie van der Dussen के साथ ये इसी मैच में दूसरी बार हुआ है. विकेट से कुछ देर पहले भी Rassie van der Dussen का कैच ऋषभ पंत के पास गया था और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था. लेकिन बाद में जब थर्ड अंपायर के पास फैसला रिव्यू के लिए गया, तब मालूम पड़ा कि बॉल पंत के पास पहुंचने से पहले ही टप्पा खा चुकी थी. ऐसे में कुछ ही ओवर्स में दो बड़ी गलती देखने को मिल गई.

जोहानिसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. शुरुआती एक-दो घंटे में टीम इंडिया को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन लंच से आधे घंटे पहले में सब खेल बदल गया. 38.5 ओवर में डीन एल्गर का विकेट गिरा, उसके बाद 42.6 ओवर में कीगन पीटरसन और बाद में 44.4 ओवर में रासी वेन देर दुसे का विकेट गिरा.

 

Advertisement
Advertisement