Virat Kohli, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. पीठ में दर्द की वजह से विराट को बाहर बैठना पड़ा, लेकिन ये दर्द भी उन्हें एक्शन से दूर नहीं रख पाया. मैच के दूसरे दिन विराट कोहली को बाउंड्री के बाहर से ही मोहम्मद शमी को कुछ टिप्स देते देखा गया.
जब टीम इंडिया की बॉलिंग चल रही थी, उस वक्त मोहम्मद शमी बाउंड्री पर खड़े थे. इसी बीच विराट कोहली उनके पास आए और बात करने लगे. दोनों के बीच फील्डिंग को लेकर बात हुई, विराट कोहली का ये वीडियो सुर्खियों में है.
You just can’t keep @imVkohli away from the field. 🔥 pic.twitter.com/OEJt7eL0rp
— 🧚♀️ (@ViratsFairy) January 4, 2022
आपको बता दें कि विराट कोहली दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि मैच से ठीक पहले उनकी पीठ में कुछ तकलीफ हुई. ऐसे में केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया है.
विराट कोहली हालांकि ड्रेसिंग रूम में बैठकर एक्टिव दिखाई पड़ रहे हैं, जहां वो लगातार साथी प्लेयर्स के साथ चर्चा करने में लगे हुए हैं. उम्मीद की जा रही है कि विराट कोहली आखिरी टेस्ट मैच तक फिट घोषित हो जाएंगे.
टीम इंडिया को अभी इस दौरे पर चार मैच और खेलने हैं, जिसमें एक टेस्ट और तीन वनडे बाकी हैं. ऐसे में भारतीय टीम जरूर चाहेगी कि कप्तान विराट कोहली फिट हो.