scorecardresearch
 

KL Rahul 101 Vs South Africa: केएल राहुल के लिए बेहद लकी है ये ग्राउंड, शतक जड़कर मचा देते हैं तबाही

KL Rahul at Centurion: केएल राहुल ने सेंचुर‍ियन में ऐत‍िहास‍िक शतक जड़ा, यह उनके करियर का आठवां टेस्ट शतक रहा. खास बात यह है कि केएल राहुल का आख‍िरी टेस्ट शतक भी करीब दो साल पहले इसी मैदान पर आया था. वहीं यह शतक जड़कर केएल राहुल ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

Advertisement
X
KL Rahul Scored 101 Runs against South Africa (Getty)
KL Rahul Scored 101 Runs against South Africa (Getty)

KL Rahul 101 Runs Vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया सेंचुर‍ियन में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई. आज (27 दिसंबर) टेस्ट मैच के दूसरे दिन केएल राहुल ने ऐत‍िहास‍िक शतक जड़ा. केएल राहुल के लिए सेंचुर‍ियन का यह मैदान बेहद लकी रहा है. उनका बल्ला यहां हमेशा गरजता है.

वहीं बतौर विदेशी  विकेटकीपर ( साउथ अफ्रीका में) सेंचुर‍ियन में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यहां केवल बतौर विकेटकीपर मार्क बाउचर (2 शतक), एबी डीव‍िल‍ियर्स (1 शतक) और क्व‍िवंटन ड‍ि कॉक (1 शतक) जड़ पाए हैं. 

बहरहाल, राहुल ने गेराल्ड कोएत्जे की गेंद पर छक्का जड़कर अपना आठवां शतक पूरा किया. केएल राहुल का आख‍िरी टेस्ट शतक भी सेंचुर‍ियन में 26 द‍िसंबर 2021 से शुरू हुए टेस्ट में आया था. केएल राहुल ने अब तक जो भी आठ शतक जड़े हैं, उनमें 7 विदेशी धरती पर आए हैं. भारत की धरती पर केएल राहुल का एकमात्र शतक चेन्नई में साल 2016 में आया था, उन्होंने तब इंग्लैंड टीम के ख‍िलाफ 199 रनों की पारी खेली थी. 

वहीं सेंचुर‍ियन की बात की जाए तो यहां केएल राहुल ने यहां कुल 5 पार‍ियां खेली हैं. उन्होंने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 13 जनवरी  2018 से खेला था, उस मैच में केएल राहुल उतने सफल नहीं रहे थे. पहली पारी में उन्होंने 10 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए. केएल राहुल 26-30 दिसंबर 2021 को सेंचुर‍ियन में अपना दूसरा टेस्ट खेलने उतरे. तब उन्होंने इस मैच में 123 और 23 रनों की पार‍ियां खेलीं. 

Advertisement

कल (26 दिसंबर 2023) से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में केएल राहुल 70 रन पर नाबाद थे, आज (27 दिसंबर 2023) को उन्होंने अपना शतक पूरा किया.  इस मैच में कीप‍िंग भी कर रहे केएल राहुल 95 रनों पर थे, इसके बाद छक्का जड़कर उन्होंने शतक पूरा क‍िया. 

उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. उनकी पारी में 14 चौके और 4 छक्के  शामिल रहे. हालांकि, इसके बाद वो 4 गेदों का सामना करने के बाद वो नांद्रे बर्गर की गेंद पर 101 रन पर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कग‍िसो रबाडा रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके. वहीं डेब्यू मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर को 3 विकेट मिले. 

केएल राहुल का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 

48 टेस्ट, 2743 रन, 34.28 एवरेज 
75 वनडे, 2820 रन, 50.35 एवरेज 
72 टी20, 2265 रन, 37.75 एवरेज 

पहले दिन भारत ने बनाए थे 208 रन 

मैच में पहले दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 208 रन बनाए थे. वहीं बतौर विकेटकीपर अपना पहला टेस्ट खेल रहे केएल राहुल ने 70 रनों की नॉट आउट पारी खेलकर टीम इंडिया को संभाला था. कप्तान रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (17), शुभमन गिल (2) 24 रनों के अंदर आउट हो गए. वहीं श्रेयस अय्यर (31) और विराट कोहली (38) भी अपनी पारी लंबी पारी नहीं कर सके. 

प्रस‍िद्ध कृष्णा और इन 2 अफ्रीकी बल्लेबाजों का हुआ डेब्यू 

इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की ओर से प्रस‍िद्ध कृष्णा का डेब्यू  हुआ. वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 309 नंबर के ख‍िलाड़ी बने. वहीं टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच के लिए इस फॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज आर अश्व‍िन को जगह दी. रवींद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिली. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से  नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम का डेब्यू हुआ. इस मैच में केशव महाराज को टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला. 

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर ), मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर

टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्व‍िन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement