IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 57वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. इसे महेंद्र सिंह धोनी का ईडन गार्डन्स में संभावित आखिरी मुकाबला माना जा रहा है. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन 43 वर्षीय धोनी की कप्तानी में टीम आखिरी तक संघर्ष कर रही है.
कोलकाता वह शहर है जहां धोनी के ससुराल वाले रहते हैं और जहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में जूनियर क्रिकेट खेला. यह मैदान धोनी के कई यादगार पलों का गवाह रहा है – उनकी पहली फर्स्ट क्लास सेंचुरी** से लेकर टेस्ट क्रिकेट की दो शानदार सेंचुरियों तक.
आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में जब चेन्नई 214 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 172/2 पर थी, तो जीत की उम्मीद थी. लेकिन अंत के ओवरों में टीम पिछड़ गई और धोनी 12 गेंदों पर 8 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए. इस हार के बाद धोनी ने खुद इसकी जिम्मेदारी ली.
KKR के लिए करो या मरो का मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है. उनके पास 11 अंक हैं और उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी सभी तीन मुकाबले जीतने होंगे. अगर वे ऐसा कर पाते हैं तो वे 17 अंक तक पहुंच सकते हैं, लेकिन तब भी नेट रन रेट और अन्य टीमों के नतीजों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.
केकेआर के बाकी दो मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होंगे, जो दोनों ही घरेलू मैदान से बाहर हैं.
जानें किसका पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास में अबतक चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 31 मैच खेले गए हैं. इसमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. सीएसके ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि 11 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते हैं. लेकिन केकेआर के लिए ये मैच काफी अहम है. इसलिए ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
कुल मैच -31
चेन्नई ने जीते- 19
कोलकाता ने जीते- 11
बेनतीजा- 1
कोलकाता संभावित प्लेइंग इलेवनः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः महेंद्र सिंह धोनी, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस.