scorecardresearch
 

IPL 2022, KKR: 'इस प्लेयर का बैकअप मिलना मुश्किल, इसलिए रिसाइन किया', KKR कोच ने किया खुलासा

IPL 2022 सीजन से दो नई टीमें शामिल होने वाली हैं. इसके चलते इस बार मेगा ऑक्शन होना है. इसको लेकर KKR समेत सभी 10 टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है...

Advertisement
X
Andre Russell With Brendon McCullum (Twitter)
Andre Russell With Brendon McCullum (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL मेगा ऑक्शन 12, 13 फरवरी को होगा
  • KKR टीम 4 प्लेयर पहले ही रिटेन कर चुकी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन से दो नई टीमें शामिल होने वाली हैं. इसके चलते इस बार मेगा ऑक्शन होना है. इसको लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) समेत सभी 10 टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. KKR के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने मेगा ऑक्शन के लिए टीम के प्लान और रिटेन प्लेयर्स पर बात की. 

ब्रैंडन मैकुलम ने केकेआर के लिए लाइव सेशन करते हुए कहा कि नियमानुसार 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन करना था. ऐसे में काफी चर्चा के बाद खिलाड़ियों को रिटेन के लिए चुना. इनमें कुछ ऐसे प्लेयर्स भी हैं, जिनका बैकअप मिलना बेहद मुश्किल है. इसी कारण उन्हें रिसाइन किया है.

अकेले रसेल में समाए हैं दो वर्ल्ड क्लास प्लेयर

केकेआर के कोच मैकुलम ने कहा कि निश्चित रूप से आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों का बैकअप मिलना बेहद मुश्किल होता है. यही कारण रहा है कि टीम ने महत्वपूर्ण रूप से उन्हें रिसाइन किया है. अब रसेल अपनी बेस्ट फॉर्म पर होते हैं, तब दो वर्ल्ड क्लास प्लेयर उनमें अकेले में समाए रहते हैं. ऐसे में इस तरह के बेस्ट प्लेयर का बैकअप तलाशना बेहद ही चुनौतिपूर्ण होता है. 

यदि रसेल चोटिल हो जाएं तो क्या होगा

Advertisement

मैकुलम ने कहा कि आगामी रणनीति को लेकर भी हमारी यही सबसे बड़ी चर्चा की बात रहेगी. यदि रसेल चोटिल होकर बाहर होते हैं, तो टीम को फिर दो बल्लेबाज चाहिए रहते हैं. एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज. उसी के हिसाब से फिर टीम का बैलेंस बनाना होता है.

केकेआर ने इन चार प्लेयर्स को रिटेन किया

बता दें कि आईपीएल 2022 सीजन के लिए केकेआर टीम ने नियमानुसार 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें दो विदेशी प्लेयर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन शामिल हैं. इनके अलावा दो भारतीय वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को भी रिटेन किया है. केकेआर फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले चारों खिलाड़ियों पर 42 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. अब मेगा ऑक्शन के लिए 48 करोड़ रुपए पर्स में बचे हैं.

मार्च के आखिरी हफ्ते से होगा आईपीएल 

इस बार मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है. इसके बाद आईपीएल मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो पहला मैच 26 मार्च को हो सकता है. इस बार आईपीएल में दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ भी शामिल होंगी.

 

Advertisement
Advertisement