scorecardresearch
 

Kamran Akmal: ‘तो न्यूजीलैंड-अफ्रीका टीम को बैन कर दो…’, भारत के बचाव में आया पाकिस्तानी प्लेयर

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने टीम इंडिया का बचाव किया है. कामरान का कहना है कि अगर आईसीसी ट्रॉफी लंबे वक्त से ना जीतना एक कारण है तो न्यूजीलैंड, अफ्रीका जैसी टीमें बैन होनी चाहिए जो कभी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुई टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार मिली. टीम इंडिया के पास सीरीज में वापसी का मौका है, अभी दो मैच बाकी हैं और दोनों में जीत दर्ज कर टीम इंडिया सीरीज भी अपने नाम कर सकती है. भारतीय टीम की नज़रें वैसे आईसीसी ट्रॉफी पर टिकी हैं. 

कई बार सवाल उठा है कि टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज जीत जाती है, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी में मात खाती है. साथ ही टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी जीतने लायक भी नहीं कहा गया है, इसपर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने सवाल खड़े किए हैं. 

कामरान अकमल ने कहा है कि लोग बात कर रहे हैं कि भारत 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है, आप हर इवेंट नहीं जीत सकते हैं. अगर आईसीसी ट्रॉफी जीतना ही एक क्राइटेरिया है तब तो न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को बैन कर देना चाहिए.

बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी, तब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. उसके बाद से चाहे वनडे वर्ल्ड कप हो या फिर टी-20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया को हर बार हार मिली है. 

भारत को अब अपने घर में ही वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, जहां अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया को मेजबानी करनी है और यहां टीम के पास मौका होगा कि आईसीसी ट्रॉफी के एक दशक के सूखे को खत्म किया जा सके. अभी टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है, जबकि उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है. 

 

Advertisement
Advertisement