scorecardresearch
 

Jonny bairstow IPL 2025: गुजरात के ख‍िलाफ एल‍िमिनेटर में रोहित शर्मा संग ओपन करेगा ये ख‍िलाड़ी? IPL में 3 साल बाद हो रहा कमबैक

Jonny bairstow IPL 2025 MI Debut: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज तीन साल बाद आईपीएल में लौटने को तैयार हैं. रयान र‍िकेल्टन की मौजूदगी में उनको मिल सकता है. वह विकेटकीपिंग भी कर लते हैं.

Advertisement
X
Mumbai Indians' captain Hardik Pandya with teammate Jonny Bairstow (PTI)
Mumbai Indians' captain Hardik Pandya with teammate Jonny Bairstow (PTI)

Jonny bairstow IPL 2025 MI Debut: मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की तैयारी कर रहे जॉनी बेयरस्टो की नजरें शुक्रवार शाम नई चंडीगढ़ में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में मैदान पर उतरने पर हैं.

अगर उन्हें मौका मिलता है, तो यह तीन साल बाद आईपीएल में उनकी वापसी होगी. ऐसे में प्लेऑफ में एमआई डेब्यू से पहले यह जानना दिलचस्प होगा कि अब तक लीग में उनका रिकॉर्ड कैसा रहा है. 

मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को 5.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है. उन्हें अपने ही देश के विल जैक्स की जगह ली है. हालांकि बेयरस्टो को टीम में विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर शामिल किया जा सकता है, जहां वे साउथ अफ्रीका के ओपनर रयान रिकेल्टन की जगह ले सकते हैं. 

बेयरस्टो के रोहित शर्मा के साथ ओपन करने संभावना है , जिन्होंने खुद इस सीजन में लीग में खराब प्रदर्शन किया है. MI के शीर्ष क्रम की परेशानी सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के सामने काफी हद तक छुपी हुई है, जिन्होंने हर पारी में 25 से अधिक रन बनाए हैं और एक IPL सीजन में MI के लिए सबसे अधिक रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है. 

Advertisement

जॉनी बेयरस्टो का आईपीएल रिकॉर्ड
जॉनी बेयरस्टो तीन साल बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेलने की तैयारी में हैं. वो 2023 और 2024 में पंजाब किंग्स की टीम में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल. हालांकि 35 साल के बेयरस्टो का आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 2019 से 2021 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहचान बनाई थी. 

2019 के सीजन में 10 मैचों में बेयरस्टो ने SRH के लिए 445 रन बनाए , जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. बेयरस्टो ने उस सीजन में 157.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो लीग के चार सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. कुल मिलाकर, बेयरस्टो ने 39 आईपीएल मैचों में 35.86 की औसत और 142.65 प्रति 100 गेंदों पर स्ट्राइक रेट के साथ 1291 रन बनाए हैं. 

बेयरस्टो ने आखिरी बार फरवरी में जोबर्ग सुपर किंग्स के साथ टी20 मैच खेला था. बेयरस्टो ने 2025 के संस्करण में जेएसके के लिए 10 पारियों में एक अर्धशतक के साथ 232 रन बनाए थे. 

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Advertisement

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, चरिथ असलंका, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

फैंटेसी XI में ये होंगे बेस्ट: जॉनी बेयरस्टो, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, शेरफेन रदरफोर्ड, चरिथ असलंका, हार्दिक पंड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक 7 मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स को 5 मुकाबलों में जीत मिली. जबकि दो मैचों में मुंबई इंडियंस विजेता बनी. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले जो इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए, उसमें गुजरात गुजरात टाइटन्स ने जीत हासिल की थी.

गुजरात vs मुंबई H2H
कुल IPL मैच: 7
गुजरात ने जीते: 5
मुंबई ने जीते: 2

गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जनत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन, चरिथ असलंका.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement