ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021-22 एशेज सीरीज में करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के 5 साल के कार्यकाल को सवालों के घेरे में रखा गया था. इसके बाद जो रूट इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि एशेज में 4-0 से हार के बाद भी वह टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं.
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि मैं इस टीम को आगे ले जाने चाहता हूं. अभी फिलहाल हम एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं. हम यह मानते हैं कि प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है. लेकिन मुझे चीजों को मोड़ने का अवसर पसंद है और हम ऐसी टीम तैयार कर रहे हैं, जिससे आप जिस प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.
उन्होंने श्रृंखला के बाद कप्तानी छोड़ने पर भी अपना रुख स्पष्ट रखा. जो रूट बोले कि मेरा मानना है कि मैं अपनी नजर में इस टीम को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हूं और अगर यह फैसला मेरे हाथ से निकल जाता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता, लेकिन मुझे इसे आगे बढ़ाने का अवसर पसंद आएगा.
रूट ने एशेज सीरीज में अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की कमियों के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की और कहा कि टीम को यह स्वीकार करना होगा कि वे इस दौरे पर स्पष्ट रूप से दूसरे स्थान पर हैं. हमने खुद को निराश किया है क्योंकि हमने अपनी क्षमता का उचित हिसाब नहीं दिया है.
हार के बाद जो रूट ने कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख होता है लेकिन यह चीजों की वास्तविकता है. हमें इसे स्वीकार करना होगा और बेहतर करने का एक तरीका खोजना होगा.
साल 2021 में जो रूट भले ही कप्तान के रूप में अच्छे परिणाम देने में विफल रहे हैं. लेकिन रूट ने बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया और 2021 में टेस्ट में 1708 बनाए.