scorecardresearch
 

बुमराह-मंधाना चुने गए 'विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर', निकोलस पूरन T20 के बेस्ट खिलाड़ी

महिला टीम की सीनियर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने साल 2024 में सभी प्रारूपों को मिलाकर 1659 रन बनाए. यह किसी महिला क्रिकेटर द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन हैं. इस दौरान उन्होंने चार वनडे शतक भी लगाए. स्मृति मंधाना यह खिताब दूसरी बार जीतने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं.

Advertisement
X
बुमराह-मंधाना को मिला बड़ा सम्मान.
बुमराह-मंधाना को मिला बड़ा सम्मान.

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है. वहीं, महिला खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मिला है. दोनों भारतीय खिलाड़ियों को साल 2024 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह सम्मान मिला है.

बता दें कि 31 वर्षीय बुमराह ने साल 2024 में 71 टेस्ट विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका औसत 14.92 का रहा. यह किसी भी गेंदबाज द्वारा एक साल में इतनी किफायती दर से लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं. बुमराह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम की औसत में 200 विकेट पूरे किए हैं.

यह भी पढ़ें: IND-W vs IRE-W: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास... पहले वनडे में टीम इंडिया की दमदार जीत, आयरलैंड पस्त

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने भारत की गेंदबाजी की कमान लगभग अकेले संभाली और 13.06 की औसत से 32 विकेट झटके. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया, जहां उन्होंने 15 विकेट लिए. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले जसप्रीत बुमराह ने हासिल की 'रफ्तार', फिनिशर धोनी भी फेल, गजब के हैं आंकड़े

Advertisement

वहीं, महिला टीम की सीनियर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने साल 2024 में सभी प्रारूपों को मिलाकर 1659 रन बनाए. यह किसी महिला क्रिकेटर द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन हैं. इस दौरान उन्होंने चार वनडे शतक भी लगाए. स्मृति मंधाना यह खिताब दूसरी बार जीतने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. उन्हें यह सम्मान पहले 2018 में भी मिल चुका है. इसके अलावा वेस्टइंडीज के निकोलस पूरनको विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी का खिताब मिला है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement