scorecardresearch
 

Mohammed Siraj: दो मैच तय कर देंगे सिराज की वर्ल्ड कप में एंट्री, साउथ अफ्रीका सीरीज पर निगाहें

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. अब दोनों टीमों के दो मैच और खेलना है. इसके लिए बुमराह की जगह सिराज उपलब्ध रहेंगे. बीसीसीआई ने इतना जरूर संकेत दे दिया है कि यदि बुमराह वर्ल्ड कप से भी बाहर होते हैं, तो उनकी जगह सिराज की दावेदारी ज्यादा मजबूत रहेगी.

Advertisement
X
Mohammed Siraj (Twitter)
Mohammed Siraj (Twitter)

Mohammed Siraj: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 की सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. अब दोनों टीमों के दो मैच और खेलना है. इसके लिए बुमराह की जगह सिराज उपलब्ध रहेंगे. दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में होगा.

टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा बुमराह का रिप्लेसमेंट?

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया है कि बुमराह अभी दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. आखिरी समय पर यदि बुमराह फिट नहीं होते हैं, तभी कोई फैसला लिया जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई ने इतना जरूर संकेत दे दिया है कि यदि बुमराह वर्ल्ड कप से भी बाहर होते हैं, तो उनकी जगह सिराज की दावेदारी ज्यादा मजबूत रहेगी.

मगर इसके लिए भी सिराज को खुद को साबित करना होगा. इसके लिए सिराज के पास साउथ अफ्रीका सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबले रहेंगे. यदि सिराज इन दोनों ही मैचों में कुछ दमदार प्रदर्शन करते हैं, तभी बीसीसीआई उन्हें बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल कर सकेगी. वरना अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तो दावेदारी के लिए मजबूती से डटे हुए हैं. 

Advertisement

Jasprit Bumrah

शमी भी हैं वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदार

हालांकि, मोहम्मद शमी ने हाल ही में कोरोना को हराया है. मगर इसके बावजूद सेलेक्शन कमेटी उन्हें क्यों मौका नहीं दे रही है, यह सोचने की बात है. शमी को वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व में रखा गया है. यदि सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 मैचों में दमदार प्रदर्शन करने में असफल होते हैं, तो शमी को मौका दिया सकता है. वैसे भी कई दिग्गज शमी को टीम में शामिल करने की पैरवी कर चुके हैं.

काउंटी क्रिकेट में सिराज ने दिखाया दमदार प्रदर्शन

वैसे देखा जाए तो सिराज का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है और वह लय में दिखाई दिए हैं. सिराज ने इसी महीने वारविकशायर के लिए अपना काउंटी डेब्यू किया था, जहां वह अपने प्रदर्शन से छा गए थे. सिराज ने एजबेस्टन के मैदान पर उस मैच में समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.

सिराज को जब भी मौका मिला है उन्होंने भारत के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. सिराज ने अबतक 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में सिराज ने 30.77 की औसत से 40 विकेट लिए. वनडे में सिराज ने 31.07 के एवरेज से 13 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में सिराज के नाम पर पांच विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मो. सिराज.

 

Advertisement
Advertisement