IPL का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. जैसे-जैसे इस सीजन का सफर आगे बढ़ रहा है. एक से बढ़कर एक करीबी मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इसी बीच आईपीएल पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़े लोगों को चेतावनी दी है कि एक संदिग्ध बिजनेसमैन लोगों को भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश कर रहा है. इस बाबत BCCI ने टीम मालिकों, खिलाड़ियों, कोचों, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटरों तक को सतर्क रहने को कहा है.
अब जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, BCCI की एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) को जानकारी मिली है कि सट्टेबाजी और बुकीज से जुड़ा हैदराबाद का एक कारोबारी IPL से जुड़े लोगों से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा है. यह कारोबारी पहले भी भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल रहा है. ACSU ने सभी टीमों और इससे जुड़ व्यक्तियों से अपील की है कि अगर उस व्यक्ति से उनका कोई संपर्क हो तो इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें.
यह भी पढ़ें: अब सुनील नरेन और नोर्किया का बल्ला जांच में फेल, क्या है IPL का 'गेज टेस्ट', मैदान पर अंपायर कर रहे चेक
रिपोर्ट के अनुसार, कारोबारी खुद को IPL का फैन बताकर खिलाड़ियों और स्टाफ से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा है. उसे टीम होटल और मैचों के दौरान कई बार देखा गया है. जानकारी के अनुसार, वह खिलाड़ियों, स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यों को महंगे गिफ्ट देने की कोशिश कर रहा है. कई बार वह प्राइवेट पार्टियों में लोगों को बुलाकर संबंध बनाने की कोशिश करता है.
यहां तक कि उसने सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ियों और आईपीएल से जुड़े लोगों के विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से भी संपर्क साधने की कोशिश की है.
ACSU ने सभी टीमों से कहा है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से दूरी बनाए रखें. अगर कोई इस तरह का प्रस्ताव या गिफ्ट देता है, तो तुरंत इसकी जानकारी ACSU को दें. BCCI ने कहा है कि वह क्रिकेट की ईमानदारी और खेल की गरिमा को बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएगा.
बता दें कि 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2025 में अबतक 31 मैच खेले जा चुके हैं. इस बार कुल 74 मैच खेले जाने हैं. 25 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. अंक तालिका में अभी गुजरात की टीम पहले पायदान पर है, जबकि दिल्ली की टीम दूसरे नंबर पर है. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आखिरी यानी 10वें नंबर पर है.