scorecardresearch
 

अब सुनील नरेन और नोर्किया का बल्ला जांच में फेल, क्या है IPL का 'गेज टेस्ट', मैदान पर अंपायर कर रहे चेक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने 111 रन बनाने के बावजूद 16 रनों से मैच जीत लिया. हालांकि, इस मैच में एक बार फिर अंपायरों को मैदान पर ही खिलाड़ियों के बल्ले की जांच करते देखा गया.

Advertisement
X
सुनील नरेन और नोर्किया का बल्ला जांच में फेल. (सोशल मीडिया)
सुनील नरेन और नोर्किया का बल्ला जांच में फेल. (सोशल मीडिया)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने 111 रन बनाने के बावजूद 16 रनों से मैच जीत लिया. हालांकि, इस मैच में एक बार फिर अंपायरों को मैदान पर ही खिलाड़ियों के बल्ले की जांच करते देखा गया. इस 'गेज टेस्ट' में KKR के सुनील नरेन और एनरिक नोर्किया के बल्ला फेल हो गया.

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए थे. इसके जवाब में जब केकेआर के सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरे तो अंपायर सैयद खालिद ने ओपनर सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी के बल्ले की जांच की. इस टेस्ट में नरेन का बल्ला फेल हो गया. उनके बैट का मोटा हिस्सा गेज से नहीं निकल पाया.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट को जानें: कितनी हो सकती है बैट की अधिकतम लंबाई? जानें इस नियम के बारे में

नरेन को इसके बाद अंपायर से बातचीत करते हुए भी देखा गया. लेकिन इसके बाद जब रघुवंशी के बल्ले की जांच की गई तो उनका बल्ला टेस्ट में पास हो गया.

यह भी पढ़ें: Sunil Narine IPL 2025 PBKS vs KKR: पंजाब के लिए आईपीएल में अबूझ पहेली रहे हैं सुनील नरेन, आंकड़े दे रहे गवाही

Advertisement

इसके बाद एनरिक नोर्किया जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनका भी बल्ला टेस्ट में फेल हो गया. यह घटना KKR की पारी के 16वें ओवर की शुरुआत में हुई. इसके चलते थोड़ी देर के लिए खेल रुका रहा. बता दें कि यह नोर्किया का आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला था. 

अब जानिए क्या है 'गेज टेस्ट'

बता दें कि अंपायरों ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में मैदान पर ही बल्ले के आकार की जांच करना शुरू कर दिया है. बल्ले के आकार की जांच करना कोई नया नियम नहीं है. लेकिन पहले ये जांच ड्रेसिंग रूम के अंदर ही की जाती थी. हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पावर-हिटिंग के इस जमाने में अधिक सतर्क रहने के लिए मैच अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर मैदान पर ही बल्ले की किसी भी तरह से जांच करने की अनुमति दी है.

इस टेस्ट के दौरान अंपायर बल्ले के आकार का जांच करने के लिए एक उपकरण ‘बैट गेज’ को अपने पास रखते हैं. अगर बल्ला उस गेज से गुजरता है, तो फिर बल्ले को सही माना जाता है. अगर वह इसमें फंस जाता है तो फिर बल्ला बदलना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: जानसेन ने जाल बिछाया, चहल ने चली चाल, खेल कर गए अर्शदीप... ऐसे लिखी गई पंजाब की महाविजय की पटकथा

Advertisement

क्या होनी चाहिए बैट की साइज

नियमों के अनुसार, बल्ले के मुख की चौड़ाई 4.25 इंच (10.79 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए. बल्ले के मध्य भाग (उभरा हुआ भाग) की मोटाई 2.64 इंच (6.7 सेमी) से अधिक नहीं हो सकती. वहीं, किनारे की अधिकतम चौड़ाई 1.56 इंच (चार सेमी) से अधिक नहीं हो सकती. बल्ले की लंबाई हैंडल के शीर्ष से आधार तक 38 इंच (96.4 सेमी) से अधिक नहीं हो सकती.

इन खिलाड़ियों का बैट भी टेस्ट में हुआ है फेल

पिछले कुछ दिनों में, राजस्थान रॉयल्स के शिमरॉन हेटमायर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के फिल साल्ट और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के बल्ले को मैदान पर खेल के दौरान बैट गेज से मापा गया था. इन सभी खिलाड़ियों के बल्ले का आकार सही पाया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement