scorecardresearch
 

IPL के सामने कहीं नहीं टिकता PSL, खिलाड़ियों की सैलरी में जमीन-आसमान का अंतर

आईपीएल और पीएसएल में खिलाड़ियों को दी जाने वाली सैलरी में जमीन-आसमान का अंतर है. आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले प्लेयर ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये) हैं. वहीं पीएसएल 2025 के सबसे महंगे प्लेयर डेविड वॉर्नर हैं.

Advertisement
X
IPL vs PSL
IPL vs PSL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का शुमार दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीगों में होता है. आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शोहरत तो मिलती है, साथ ही उनपर पैसों की भी बरसात होती है. आईपीएल की अक्सर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से तुलना होती है, जिसके पीछे तरह-तरह के कारण गिनाए जाते हैं. हालांकि दोनों लीग की तुलना करना जायज नहीं है.

Advertisement

IPL के सामने पीएसएल कुछ भी नही!

दोनों लीगों में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों भी अपनी राय देते रहते हैं कि कौन सी लीग बेहतर है. वैसे किसी फ्रेंचाइजी लीग में पुरस्कार राशि बहुत बड़ी भूमिका निभाती है. पीएसएल और आईपीएल दोनों में ही विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन दोनों लीगों की पुरस्कार राशि में भारी अंतर है.

आईपीएल 2025 के विजेता को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके उलट पीएसएल 2025 के विजेता को 4.30 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी. आईपीएल और पीएसएल में खिलाड़ियों को दी जाने वाली सैलर में भी जमीन-आसमान का अंतर है. आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा 27 करोड़ रुपये सैलरी मिलने जा रही है. ऋषभ आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का पार्ट हैं.

वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में शीर्ष खिलाड़ियों को प्लैटिनम कॉन्ट्रैक्ट मिलता है और उस आधार पर एक विशेष वेतन मिलता है. पीएसएल 2025 के सबसे महंगे प्लेयर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्हें लगभग 2.58 करोड़ रुपये (3 लाख डॉलर) मिलेंगे. आईपीएल में खिलाड़ियों का मिनिमम बेस प्राइस 30 लाख रुपए है, वहीं पीएसएल में इमर्जिंग कैटेगरी के खिलाड़ियों को 16 लाख 44 हजार पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं.

Advertisement
rishabh
ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या: (फोटो: PTI)

आईपीएल को शुरू हुए लगभग 17 साल हो गए हैं और शुरुआत से ही दुनिया के सभी बेस्ट क्रिकेटर इस लीग में खेलते रहे हैं. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग को अभी 9 साल हुए हैं. पीएसएल में भी दुनिया के कई क्रिकेटर्स खेलते हैं, लेकिन बड़े चेहरे अभी भी नदारद रहते हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह पाकिस्तान में सुरक्षा हालात हैं. जबकि आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए ऐसी किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) का दबदबा पूरे क्रिकेट जगत में है. ऐसे में जहां भारतीय खिलाड़ी शामिल होते हैं, उसका लोकप्रिय होना तय है.

पीएसएल में है ड्राफ्ट सिस्टम

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन लगभग एक साथ हो रहा है. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई है और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को होगा. जबकि आईपीएल का आगाज 22 मार्च को हुआ और खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद पीएसएल का ड्राफ्ट हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement