18 साल, यानी एक पीढ़ी का सफर, ना जाने कितने सपने, उम्मीदें और टूटते भरोसे... पर इस वक्त यही सपने, उम्मीदें और भरोसे 2 IPL टीमों पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ जुड़े हुए हैं. दोनों टीम ने कई बार खिताब जीतने की कोशिश की, कई बार जीत दरवाजे तक पहुंची, लेकिन हर बार कुछ ना कुछ ऐसा हुआ कि दोनों टीमों को मायूसी झेलनी पड़ी. अब एक बार फिर इतिहास खुद को दोहराने की दहलीज पर है. खास बात यह है कि मंगलवार (3 जून) को चाहे RCB जीते या PBKS दोनों ही टीमों के लिए यह पहला IPL खिताब होगा.
RCB की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार संभाल रहे हैं, पंजाब की कमान इस बार श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं. लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में असली परीक्षा तो विराट कोहली की होगी, जो पहली बार इस खिताब को जीतने की कोशिश करेंगे.
Captain’s Photoshoot - ✅😎
— IndianPremierLeague (@IPL) June 2, 2025
Pre-match Press Conference - ✅🎙
All eyes 👀 on #TATAIPL Final tomorrow ⌛#RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/tGdWKbZUhp
यानी एक बात तो स्पष्ट है कि टीम की कप्तानी भले ही इस बार रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर जैसे नामों के इर्द-गिर्द घूम रही हो, लेकिन फोकस में हैं विराट कोहली. वह शख्स जिसने सालों तक अकेले टीम की बैटिंग की रीढ़ संभाली, जिसने मैदान पर जुनून और जोश को नए मायने दिए, और जिसने हर बार ट्रॉफी की लड़ाई में खुद को झोंक दिया, पर किस्मत साथ नहीं दे सकी.
यह भी पढ़ें: RCB in IPL Finals: क्या बेंगलुरु फिर बनेगा IPL फाइनल का 'चोकर'? पिछले 3 फाइनल का डरावना है रिकॉर्ड
विराट के लिए यह मुकाबला सिर्फ एक फाइनल नहीं है. यह उनके करियर की सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा है. 2008 में उनकी कप्तानी में भारत अंडर 19 टीम का का खिताब जीता. फिर वो 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीते और 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता, 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती. इन सबके बीच 3 बार (2009, 2011, 2016) RCB की टीम ने आईपीएल का फाइनल भी खेला, लेकिन जीत नहीं सकी. यानी कुल मिलाकर IPL के मंच पर कोहली को सफलता नहीं मिली. वहीं पंजाब किंग्स आखिरी बार 2014 में टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची थी.
2⃣ Inspiring leaders 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
2⃣ Incredible teams 🙌
1⃣ 𝐁𝐥𝐨𝐜𝐤𝐛𝐮𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 🤩
🎥🔽 #PBKS skipper Shreyas Iyer and #RCB skipper Rajat Patidar reflect on their journeys ahead of the 𝘽𝙄𝙂 𝙊𝙉𝙀 👏#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile
इस बार शायद RCB की कहानी बदले, टीम की बैटिंग लाइन-अप में गहराई है, गेंदबाज फॉर्म में हैं और डगआउट में नई सोच और रणनीति है. लेकिन इन सबसे ऊपर है कोहली का अनुभव, मैदान पर उनकी मौजूदगी और बड़े मैचों में दबाव को मैनेज करने की कला.
RCB फैन्स को भी इस बात का अहसास है और उम्मीदें भी इसी वजह से विराट से सबसे जुड़ी हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहे हैं, कई लोग चाहते हैं ‘किंग कोहली’ इस बार ट्रॉफी के साथ अपना इंतजार खत्म करें.
वहीं ऐसे भी फैन्स हैं, जो चाहते हैं कि श्रेयस भी कमाल करें. प्रशंसकों का मानना है BCCI ने उनको इंग्लैंड दौरे पर ना चुनकर गलती की है, ऐसे में श्रेयस को एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका है. श्रेयस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को साल 2020 में और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 में आईपीएल फाइनल में पहुंच चुके हैं. श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने पिछले साल खिताब भी जीता था. अब वह इस साल पंजाब की टीम के साथ चैम्पियन बनना चाहेंगे. श्रेयस को पंजाब ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
वहीं रजत पाटीदार की कप्तानी की भी एक तरह यह अग्निपरीक्षा होगी, अगर RCB यह ट्रॉफी जीत गई तो एक तरह से वो चीज कर जाएंगे, जिसका ये फ्रेंचाइजी पिछले कई सीजन से इंतजार कर रही है.
क्या ये 18 साल की तपस्या अब पूरी होगी? क्या विराट कोहली अपनी ट्रॉफी वाली किस्मत को बदल पाएंगे? जवाब तो फाइनल की शाम देगा, लेकिन एक बात तय है, ये मुकाबला सिर्फ एक टीम बनाम दूसरी टीम नहीं, बल्कि विराट बनाम तमाम उम्मीदों का भी है.
Doubted. Tested. Delivered. 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) June 2, 2025
Punjab Kings have walked through the fire & now only 1⃣ step remains 🏆#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/bfHX8fYPR7
2009 में RCB IPL फाइनल रोमांचक तरीके से हारी
IPL की शुरुआत 2008 में हुई. तब पहली बार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब जीता था. RCB की टीम को अपना पहला IPL फाइनल खेलने का मौका साल 2009 में मिला. 24 मई 2009 को RCB बनाम डेक्कन चार्जर्स (DC) के बीच मुकाबला जोहानिसबर्ग में हुआ. जहां DC ने एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 143/ 6 का स्कोर बनाया.
जवाब में खेलने उतरी RCB की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई और उसे 6 रन से यह खिताबी मुकाबला गंवा दिया. कोहली ने तब उस मुकबाले में 7 रन बनाए थे, RCB के कप्तान अनिल कुंबने ने उस मैच में 16 रन देकर 4 विकेट लिए. इस मुकाबले में RCB की टीम के लगातार विकेट गिरते रहे.
2011 में RCB को CSK ने दी मात
RCB की टीम को अपना दूसरा IPL खेलने का मौका साल 2011 में मिला. यह मैच 28 मई को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हुआ. जहां पहले खेले हुए चेन्नई ने प्लेयर ऑफ द मैच मुरली विजय के 95 रनों की बदौलत 205/5 बनाए. जवाब में खेलने डेनियल विटोरी की कप्तानी में खेलने उतरी RCB की टीम 147/8 रन ही बना पाई, तब उस मुकाबले में विराट कोहली ने 35 रन बनाए थे. RCB के सौरभ तिवारी 42 रनों के साथ टीम के टॉप स्कोरर थे.
2016 आईपीएल फाइनल में RCB का क्या हुआ?
IPL 2016 का यह सीजन विराट कोहली के लिए शानदार रहा था, क्योंकि उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 973 रन 81.08 के एवरेज और 152.03 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. यह आज भी एक सीजन में किसी एक खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. IPL 2016 के फाइनल में RCB की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे और उनके सामने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर थे.
यह मुकाबला 29 मई 2016 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. जहां SRH ने डेविड वॉर्नर के 69 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 208 रन बनाए थे. फिर इस मुकाबले के रनचेज में बेंगलुरु की टीम ने 10.3 ओवर्स में 114 रन जोड़ लिए, तब इसी स्कोर पर ओपनर क्रिस गेल (76) आउट हुए. फिर RCB के 140 के स्कोर पर कोहली (54) भी आउट हो गए. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद RCB की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 8 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं केएल राहुल उस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे.
जब पंजाब आईपीएल का फाइनल खेली
1 जून 2014 को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए IPL फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 3 विकेट से हराकर दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 55 गेंदों में नाबाद 115 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल थे. यह आईपीएल फाइनल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पहला शतक था. साहा और मनन वोहरा (67 रन) के बीच 129 रन की साझेदारी ने पंजाब को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
जवाब में, कोलकाता ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मनीष पांडे ने 50 गेंदों में 94 रन की तेजतर्रार पारी खेली और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. पीयूष चावला ने अंत में 5 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 के बाद दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी.
आईपीएल में अब तक की विजेता टीमें
सीजन | विजेता | उपविजेता |
2008 | राजस्थान रॉयल्स | चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया |
2009 | डेक्कन चार्जर्स | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 रनों से हराया |
2010 | चेन्नई सुपर किंग्स | मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया |
2011 | चेन्नई सुपर किंग्स | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 58 रनों से हराया |
2012 | कोलकाता नाइट राइडर्स | चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया |
2013 | मुंबई इंडियंस | चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया |
2014 | कोलकाता नाइट राइडर्स | पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया |
2015 | मुंबई इंडियंस | चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया |
2016 | सनराइजर्स हैदराबाद | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराया |
2017 | मुंबई इंडियंस | राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को 1 रन से हराया |
2018 | चेन्नई सुपर किंग्स | सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया |
2019 | मुंबई इंडियंस | चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया |
2020 | मुंबई इंडियंस | दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया |
2021 | चेन्नई सुपर किंग्स | कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया |
2022 | गुजरात टाइटन्स | राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया |
2023 | चेन्नई सुपर किंग्स | गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया |
2024 | कोलकाता नाइट राइडर्स | सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से धोया |