scorecardresearch
 

IPL Final 2025: कप्तान भले पाटीदार और श्रेयस हों लेकिन असली अग्निपरीक्षा तो कोहली की है! क्या खत्म होगा 18 साल का इंतजार?

RCB vs PBKS IPL 2025 Final: आरसीबी के लिए खिताबी जीत हासिल करने का मौका है. हर निगाह ट्रॉफी से ज्यादा एक नाम पर टिक गई है, वो एक नाम है विराट कोहली. रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम चमकी है, मगर दबाव और उम्मीदों की असली कसौटी अब कोहली की हिम्मत और हुनर की परीक्षा लेगी.

Advertisement
X
Virat Kohli (PTI)
Virat Kohli (PTI)

18 साल, यानी एक पीढ़ी का सफर, ना जाने कितने सपने, उम्मीदें और टूटते भरोसे... पर इस वक्त यही सपने, उम्मीदें और भरोसे 2 IPL टीमों पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ जुड़े हुए हैं. दोनों टीम ने कई बार ख‍िताब जीतने की कोशिश की, कई बार जीत दरवाजे तक पहुंची, लेकिन हर बार कुछ ना कुछ ऐसा हुआ कि दोनों टीमों को मायूसी झेलनी पड़ी. अब एक बार फिर इतिहास खुद को दोहराने की दहलीज पर है. खास बात यह है कि मंगलवार (3 जून) को चाहे RCB जीते या PBKS दोनों ही टीमों के ल‍िए यह पहला IPL ख‍िताब होगा. 

RCB की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार संभाल रहे हैं, पंजाब की कमान इस बार श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं. लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में असली परीक्षा तो विराट कोहली की होगी, जो पहली बार इस ख‍िताब को जीतने की कोश‍िश करेंगे. 

यानी एक बात तो स्पष्ट है कि टीम की कप्तानी भले ही इस बार रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर जैसे नामों के इर्द-गिर्द घूम रही हो, लेकिन फोकस में हैं विराट कोहली. वह शख्स जिसने सालों तक अकेले टीम की बैटिंग की रीढ़ संभाली, जिसने मैदान पर जुनून और जोश को नए मायने दिए, और जिसने हर बार ट्रॉफी की लड़ाई में खुद को झोंक दिया, पर किस्मत साथ नहीं दे सकी. 

यह भी पढ़ें: RCB in IPL Finals: क्या बेंगलुरु फिर बनेगा IPL फाइनल का 'चोकर'? पिछले 3 फाइनल का डरावना है रिकॉर्ड

Advertisement

विराट के लिए यह मुकाबला सिर्फ एक फाइनल नहीं है. यह उनके करियर की सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा है. 2008 में उनकी कप्तानी में भारत अंडर 19 टीम का का ख‍िताब जीता. फ‍िर वो 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. 2013 में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का ख‍िताब भी जीते और 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता, 2025 में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जीती. इन सबके बीच 3 बार (2009, 2011, 2016) RCB की टीम ने आईपीएल का फाइनल भी खेला, लेकिन जीत नहीं सकी. यानी कुल मिलाकर IPL के मंच पर कोहली को सफलता नहीं मिली. वहीं पंजाब किंग्स आखिरी बार 2014 में टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची थी. 

इस बार शायद RCB की कहानी बदले,  टीम की बैटिंग लाइन-अप में गहराई है, गेंदबाज फॉर्म में हैं और डगआउट में नई सोच और रणनीति है. लेकिन इन सबसे ऊपर है कोहली का अनुभव, मैदान पर उनकी मौजूदगी और बड़े मैचों में दबाव को मैनेज करने की कला. 

RCB फैन्स  को भी इस बात का अहसास है और उम्मीदें भी इसी वजह से विराट से सबसे जुड़ी हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहे हैं, कई लोग चाहते हैं ‘किंग कोहली’ इस बार ट्रॉफी के साथ अपना इंतजार खत्म करें. 

Advertisement

वहीं ऐसे भी फैन्स हैं, जो चाहते हैं कि श्रेयस भी कमाल करें. प्रशंसकों का मानना है BCCI ने उनको इंग्लैंड दौरे पर ना चुनकर गलती की है, ऐसे में श्रेयस को एक बार फ‍िर खुद को साब‍ित करने का मौका है.  श्रेयस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को साल 2020 में और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 में आईपीएल फाइनल में पहुंच चुके हैं. श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने पिछले साल खिताब भी जीता था. अब वह इस साल पंजाब की टीम के साथ चैम्प‍ियन बनना चाहेंगे. श्रेयस को पंजाब ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

वहीं रजत पाटीदार की कप्तानी की भी एक तरह यह अग्न‍िपरीक्षा होगी, अगर RCB यह ट्रॉफी जीत गई तो एक तरह से वो चीज कर जाएंगे, जिसका ये फ्रेंचाइजी पिछले कई सीजन से इंतजार कर रही है. 

क्या ये 18 साल की तपस्या अब पूरी होगी? क्या विराट कोहली अपनी ट्रॉफी वाली किस्मत को बदल पाएंगे? जवाब तो फाइनल की शाम देगा, लेकिन एक बात तय है, ये मुकाबला सिर्फ एक टीम बनाम दूसरी टीम नहीं, बल्कि विराट बनाम तमाम उम्मीदों का भी है. 


2009 में RCB IPL फाइनल रोमांचक तरीके से हारी 
IPL की शुरुआत 2008 में हुई. तब पहली बार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ख‍िताब जीता था. RCB की टीम को अपना पहला IPL फाइनल खेलने का मौका साल 2009 में मिला. 24 मई 2009 को RCB बनाम डेक्कन चार्जर्स (DC) के बीच मुकाबला जोहान‍िसबर्ग में हुआ. जहां DC ने एडम‍ ग‍िलक्रिस्ट की कप्तानी में पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 143/ 6 का स्कोर बनाया. 

Advertisement

जवाब में खेलने उतरी RCB की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई और उसे 6 रन से यह ख‍िताबी मुकाबला गंवा दिया. कोहली ने तब उस मुकबाले में 7 रन बनाए थे, RCB के कप्तान अन‍िल कुंबने ने उस मैच में 16 रन देकर 4 विकेट लिए. इस मुकाबले में RCB की टीम के लगातार विकेट ग‍िरते रहे. 

2011 में RCB को CSK ने दी मात 
RCB की टीम को अपना दूसरा IPL खेलने का मौका साल 2011 में मिला. यह मैच 28 मई को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हुआ. जहां पहले खेले हुए चेन्नई ने प्लेयर ऑफ द मैच मुरली व‍िजय के 95 रनों की बदौलत 205/5 बनाए. जवाब में खेलने डेन‍ियल विटोरी की कप्तानी में खेलने उतरी RCB की टीम 147/8 रन ही बना पाई, तब उस मुकाबले में विराट कोहली ने 35 रन बनाए थे. RCB के सौरभ त‍िवारी 42 रनों के साथ टीम के टॉप स्कोरर थे. 

2016 आईपीएल फाइनल में RCB का क्या हुआ?  
IPL  2016 का यह सीजन विराट कोहली के ल‍िए शानदार रहा था, क्योंकि उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 973 रन 81.08 के एवरेज और 152.03 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. यह आज भी एक सीजन में किसी एक ख‍िलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. IPL 2016 के फाइनल में RCB की कप्तानी व‍िराट कोहली कर रहे थे और उनके सामने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेव‍िड वॉर्नर थे. 

Advertisement

यह मुकाबला 29 मई 2016 को बेंगलुरु के एम च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. जहां SRH ने डेव‍िड वॉर्नर के 69 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 208 रन बनाए थे. फ‍िर इस मुकाबले के रनचेज में  बेंगलुरु की टीम ने 10.3 ओवर्स में 114 रन जोड़ लिए, तब इसी स्कोर पर ओपनर क्रिस गेल (76) आउट हुए. फ‍िर RCB के 140 के स्कोर पर कोहली (54) भी आउट हो गए. लेकिन इन दोनों ख‍िलाड़‍ियों के आउट होने के बाद RCB की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 8 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं केएल राहुल उस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. 

जब पंजाब आईपीएल का फाइनल खेली 
1 जून 2014 को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए IPL फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 3 विकेट से हराकर दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.  पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 55 गेंदों में नाबाद 115 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल थे.  यह आईपीएल फाइनल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पहला शतक था. साहा और मनन वोहरा (67 रन) के बीच 129 रन की साझेदारी ने पंजाब को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. 

Advertisement

जवाब में, कोलकाता ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मनीष पांडे ने 50 गेंदों में 94 रन की तेजतर्रार पारी खेली और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. पीयूष चावला ने अंत में 5 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 के बाद दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. 

आईपीएल में अब तक की विजेता टीमें

   सीजन        विजेता     उपविजेता
 2008  राजस्थान रॉयल्स  चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया
 2009  डेक्कन चार्जर्स  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 रनों से हराया
 2010  चेन्नई सुपर किंग्स  मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया
 2011  चेन्नई सुपर किंग्स  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 58 रनों से हराया
 2012  कोलकाता नाइट राइडर्स  चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया
 2013  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया
 2014  कोलकाता नाइट राइडर्स  पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
 2015  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया
 2016  सनराइजर्स हैदराबाद  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराया
 2017  मुंबई इंडियंस  राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को 1 रन से हराया
 2018  चेन्नई सुपर किंग्स  सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
 2019  मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
 2020  मुंबई इंडियंस  दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
 2021  चेन्नई सुपर किंग्स  कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया
 2022  गुजरात टाइटन्स   राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया
 2023  चेन्नई सुपर किंग्स  गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया
 2024  कोलकाता नाइट राइडर्स  सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से धोया

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement