scorecardresearch
 

IPL Final 2024 KKR vs SRH: कोलकाता या हैदराबाद में से क‍िसका फहरेगा परचम? IPL फाइनल में ये ख‍िलाड़ी बनेंगे एक्स-फैक्टर... जानें सब कुछ

KKR vs SRH IPL Final 2024: आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भ‍िड़ंत होगी, आख‍िर इन दोनों टीमों में क‍िसकी बादशाहत दिखेगी, मैच में कौन से ख‍िलाड़ी फाइनल का म‍िजाज बदल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
X
IPL Final 2024 SRH vs KKR
IPL Final 2024 SRH vs KKR

IPL Final 2024 SRH vs KKR News: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 अब अपने अंत‍िम छोर पर आ गया है, फाइनल की तारीख आ गई है. 73 मैचों के बाद आज (26 मई) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल फाइनल का 'खेला' मुकर्रर हुआ है. 

अब सवाल है 2024 आईपीएल की इस न‍िर्णायक जंग को कौन जीतेगा..? क्या ओस की भूमिका फाइनल मैच में रहेगी. कौन से ख‍िलाड़ी फाइनल का म‍िजाज बदलेंगे, आइए आपको बताते हैं. आईपीएल की ख‍िताबी जंग कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच है.

KKR  के स्पिनरों के खिलाफ SRH क्या दांव चलेगी, वहीं SRH के पेसर सुनील नरेन के ल‍िए क्या करेंगे. क्या मिचेल स्टार्क ने जो धमाका सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्वाल‍िफायर-1 मैच में क‍िया, क्या वह जारी रहेगा. 21 मई के द‍िन अपने पहले ही स्पेल में तीन विकेट लेकर स्टार्क ने इस बात को साबित किया कि क्यों उन्हें 24.75 करोड़ रुपए की कीमत में KKR ने खरीदा था. 

स्टार्क ने जो कुछ 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया, उसके बाद स्टार्क ने य‍ह बात साबित कर दी कि उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन प्लेऑफ मुकाबलों के लिए बचाकर रखा था. अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने SRH के ख‍िलाड़ी और ऑस्ट्रेल‍ियाई पार्टनर ट्रेविस हेड को अपनी इनस्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

Advertisement

फिर स्टार्क ने अपने तीसरे ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी (9), और शाहबाज अहमद (1) को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया. स्टार्क आईपीएल इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी हैं. यानी स्टार्क SRH के ल‍िए एक बड़ा खतरा हैं. स्टार्क ने 13 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. स्टार्क को दूसरे छोर पर वैभव अरोड़ा और हर्ष‍ित राणा का साथ मिलेगा. 

IPL
IPL Final 2024 SRH vs KKR Today

KKR और SRH के मैच में इन ख‍िलाड़‍ियों पर रहेगी नजर...
1:
ट्रेव‍िस हेड 14 मैचों में 567 रन 43.61 के एवरेज और 192.20 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं. इसमें 64 चौके और 32 छक्के शामिल हैं. 

2: सुनील नरेन 14 मैचों में 482 रन 37.07 के एवरेज और 179.85 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं. नरेन ने इस दौरान 50 चौके और 32 छक्के मारे हैं. वहीं उन्होंने 16 विकेट भी लिए हैं. 

3: अभ‍िषेक शर्मा ने आईपीएल के 15 मैचों में 482 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 34.42 और स्ट्राइक रेट 207.75 का है. अभ‍िषेक ने राजस्थान के ख‍िलाफ क्वाल‍िफायर 2 में बेहद जरूरी समय पर दो विकेट लिए थे. 

4: केकेआर के वरुण चक्रवर्ती इस आईपीएल में 14 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं. केकेआर के ही हर्ष‍ित राणा 12 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं. एसआरएच के टी. नटराजन ने 13 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. 

5: आंद्रे रसेल ने इस आईपीएल सीजन के अब तक खेले गए 14 मैचों में 16 विकेट लिए हैं, उनके बल्ले से 222 रन 31.71  के एवरेज और 185 के स्ट्राइक रेट से आए हैं. 

Advertisement

आईपीएल 2024 फाइनल का टॉस और ओस...

ओस आईपीएल फाइनल के लिए एक बड़ा रहस्य रहेगी. अहमदाबाद में लीग चरणों में ओस दूर रही थी, वहीं ये प्लेऑफ में निर्णायक साबित हुई. चेन्नई में क्वाल‍िफायर-2 मैच के दौरान ओस नहीं आई, जिससे SRH के पार्टटाइम स्प‍िनर्स ने भी कमाल किया. अब दोनों टीमें यह अनुमान लगाकर रह जाएंगी कि किस ओर जाना है. हालांकि लीग मैचों में चेन्नई में स्कोर ड‍िफेंड करना हर टीम को भारी पड़ा था. 

वैसे SRH फाइनल में पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी, दूसरी ओर KKR भी चाहेगी कि वह स्कोर को चेज करे. दोनों टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6-3 का रिकॉर्ड बनाया है. केकेआर चेज करते हुए अजेय है. वहीं, SRH छह में से केवल तीन बार ही चेज करने में सफल रही है. 

मार्करम, क्लासेन स्पिनरों पर करेंगे हमला 

एडेन मार्करम इस आईपीएल में वैसे फॉर्म में नहीं हैं, ज‍िसके लिए वो जाने जाते हैं. लेकिन वह SRH के लिए म‍िड‍िल ऑर्डर में शानदार ऑप्शन हैं, आईपीएल में वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ उनका अच्छा रिकॉर्ड है. मार्करम ने उनके ख‍िलाफ 35 गेंदों में 68 रन बनाए हैं, जबकि वह केवल दो बार आउट हुए हैं.

वहीं, मार्करम सुनील नरेन के ख‍िलाफ उतने सफल नहीं हैं. नरेन के सामने वह 41 गेंदों में केवल एक बार उन्हें आउट कर चुके हैं. हेनरिक क्लासेन का नरेन के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है, क्लासेन ने 18 गेंदें खेलकर नरेन के खिलाफ 30 रन बनाए हैं, नरेन क्लासेन को आउट नहीं कर पाए हैं. 

Advertisement

भुवनेश्वर के लिए कीपर ऊपर रहेगा? 

केकेआर ने क्वाल‍िफायर-1 में भुवनेश्वर कुमार पर अटैक करने के लिए क्रीज छोड़कर खेलने की रणनीत‍ि बनाई थी. KKR फिर से वही करना चाहेगा, यही कारण है कि SRH के कीपर क्लासेन बल्लेबाजों पर लगाम लगाने के लिए ऊपर खड़ा हो सकते हैं. 

नरेन को पावरप्ले में संभालेंगे उनादकट और कमिंस  

सुनील नरेन के खिलाफ भुवनेश्वर का रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन श्रेयस और वेंकटेश के खिलाफ उन्हें एक ओवर के लिए रोका जा सकता है. जयदेव उनादकट ने नरेन को 22 गेंदों में तीन बार, कमिंस ने पांच में एक बार आउट किया है. ऐसे में दोनों का उपयोग पावरप्ले में चार ओवर फेंकने के लिए किया जा सकता है. कम‍िंस ने 15 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. 

KKR और SRH का हेड टू हेड 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स  का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 27 मुकाबले खेले गए, जिसमें से केकेआर ने 18 मैच अपने नाम किए. जबकि 9 में हैदराबाद को जीत मिली. पिछले 5 मुकाबलों में भी केकेआर का दबदबा दिखा है. उसने 4 मैच जीते और 1 हारे हैं. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए हैं, जिसमें कोलकाता ने ही बाजी मारी है.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान) , रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा , ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी , एडेन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट , टी. नटराजन.

सबसे ज्यादा बार कौन बना आईपीएल चैम्प‍ियन 

1. मुंबई इंडियंस: 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) कप्तान रोहित शर्मा
2. चेन्नई सुपर किंग्स: 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
3. कोलकाता नाइट राइडर्स: 2 बार (2012 और 2014) कप्तान गौतम गंभीर
4. सनराइजर्स हैदराबाद: 1 बार (2016) कप्तान डेविड वॉर्नर
5. डेक्कन चार्जर्स:1 बार (2009) कप्तान एडम गिलक्रिस्ट
6. राजस्थान रॉयल्स: 1 बार (2008) कप्तान शेन वॉर्न

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement