scorecardresearch
 

IPL Auction KL Rahul: केएल राहुल पर संजीव गोयनका ने नहीं लगाया दांव... RTM कार्ड की तरफ देखा तक नहीं

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन स्टार प्लेयर केएल राहुल पर सभी की नजरें थीं. वो इस बार ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे थे. राहुल का नाम आते ही सबसे पहली बोली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लगाई. मगर आखिर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 14 करोड़ की बोली लगाकर केएल राहुल को खरीद लिया.

Advertisement
X
केएल राहुल ने पिछले सीजन तक लखनऊ टीम की कप्तानी की थी.
केएल राहुल ने पिछले सीजन तक लखनऊ टीम की कप्तानी की थी.

IPL 2025 Mega Auction, KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन शुरू हो गया है. यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. पहले दिन स्टार प्लेयर केएल राहुल पर सभी की नजरें थीं. वो इस बार ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे थे. 

राहुल का नाम आते ही सबसे पहली बोली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लगाई. इसके बाद केकेआर की जंग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुई. आरसीबी आखिरी बोली 10.50 करोड़ और केकेआर 11.75 करोड़ लगाकर बाहर हो गए.

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की एंट्री हुई. दिल्ली ने आखिरी बोली 14 करोड़ की लगाई. यहां असली मामला हुआ. ऑक्शनर मल्लिका सागर ने केएल राहुल की पुरानी टीम लखनऊ से RTM कार्ड के लिए पूछा.

पिछले सीजन में हुआ था राहुल और संजीव के बीच विवाद

मगर वहां मौजूद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और RTM कार्ड की ओर देखा तक नहीं. इस तरह दिल्ली टीम ने आसानी से केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीद लिया. इसके साथ ही फैन्स के बीच संजीव और केएल राहुल के बीच पुराना विवाद फिर ट्रेंड में आ गया.

Advertisement

दरअसल, IPL 2024 के दौरान हुए एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ टीम को 10 विकेट से श‍िकस्त दी थी. तब मुकाबले के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल और टीम के माल‍िक संजीव गोयनका के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था.

केएल राहुल ने पिछले सीजन तक लखनऊ टीम की कप्तानी की थी. उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपये मिल रहे थे. मगर इस बार लखनऊ टीम ने राहुल को रिटेन नहीं किया. फैन्स और दिग्गजों को भी उम्मीद थी कि नीलामी में भी लखनऊ टीम किसी भी प्रकार से राहुल पर दांव नहीं लगाएगी. हुआ भी कुछ वैसा ही.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement