इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) का खराब प्रदर्शन जारी है. 24 अप्रैल (गुरुवार) को बेंगलुरु एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 11 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स की ये लगातार पांचवीं हार रही. राजस्थान रॉयल्स के 9 मैचों में दो जीत से सिर्फ 4 अंक हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना अब बेहद मुश्किल है.
वैभव को सहवाग ने दी जरूरी सलाह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर सबकी निगाहें थीं, लेकिन वो 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. 14 साल के वैभव इस मुकाबले में 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर उतरे थे. वैभव ने भुवेश्वर कुमार को दो छक्के भी लगाए, लेकिन वो इस अनुभवी गेंदबाज का ही शिकार बने.
अब वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खास सलाह दी है. सहवाग का मानना है कि वैभव को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का टारगेट रखना चाहिए. सहवाग ने कहा कि यदि वैभव इस बात से खुश हैं कि वो अब करोड़पति हैं और उनका डेब्यू शानदार रहा, तो हो सकता है कि फैन्स उन्हें अगले साल आईपीएल में ना देख पाएं. सहवाग ने कहा कि उन्होंने ऐसे खिलाड़ी देखे हैं जिन्होंने एक या दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कुछ नहीं किया.
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का टारगेट रखना चाहिए. विराट कोहली को देख लीजिए, उन्होंने 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया और वह आईपीएल में सभी 18 सीजन खेल चुके हैं. वैभव को इस चीज का अनुकरण करने की कोशिश करनी चाहिए. अगर वैभव यह सोचकर खुश हैं कि वो अब करोड़पति हैं, उनका डेब्यू शानदार रहा, उन्होंने पहली गेंद पर सिक्स लगाया, तो शायद हम उन्हें अगले साल नहीं देख पाएंगे.'
वैभव का IPL डेब्यू रहा था शानदार
वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले से IPL में डेब्यू किया था. आईपीएल डेब्यू पर ही वैभव ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया. वैभव ने उस मैच में 20 गेंदों पर 34 रन बनाए थे, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे. खास बात यह भी थी कि वैभव ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाया था, जिसे देख सब हैरान रह गए थे.
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था. वैभव आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वैभव ने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. प्रयास ने 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया था.तब प्रयास की उम्र 16 साल और 157 दिन थी. वहीं वैभव ने 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था.