Ishan kishan IPL 2025 SRH vs MI Catch Out Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला हुआ. जहां मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से 26 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया.
यह मैच हार जीत से ज्यादा सनराजर्स हैदराबाद के ईशान किशन के अजीबोगीराब तरीके से आउट होने के कारण चर्चा में रहा. ध्यान रहे इस सीजन से पहले ईशान किशन मुंबई इंडियंस से ही खेलते थे.
पूरा मामला क्या था ता वो समझ लीजिए.... टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को आउट होना स्कोरकार्ड पर 'कैच आउट' करार दिया गया. जबकि उनके बैट और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ.
यह सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का तीसरा ओवर था और पहली गेंद थी, जिसे दीपक चाहर फेंक रहे थे. ईशान किशन ने मुकाबले में 4 गेंदों का सामना किया और महज 1 रन बनाया.
ईशान किशन के आउट होने का VIDEO
Fairplay or facepalm? 🤯
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 23, 2025
Ishan Kishan walks... but UltraEdge says 'not out!' What just happened?!
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/sDBWQG63Cl #IPLonJioStar 👉 #SRHvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/bQa3cVY1vG
दीपक चाहर की यह गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी, यह लेंथ बॉल थी और अंदर की ओर स्विंग हो रही थी. अंपायर ने पहले तो इसे वाइड देने का इशारा किया. इस पर ना तो चाहर ने अपील की, ना ही विकेटकीपर रयान रिकेल्टन ने कुछ कहा.
यह भी पढ़ें: आईपीएल के चेज मास्टर हैं 'हिटमैन' रोहित शर्मा, टारगेट सामने हो तो बदल जाते हैं तेवर
लेकिन तभी ईशान किशन खुद ही पवेलियन की ओर चल पड़े, जैसे उन्हें लगा कि वो आउट हैं, ये देखकर अंपायर विनोद सेशन ने भी अपनी उंगली उठा दी और आउट दे दिया. इस पर हार्दिक पंड्या ने उनके सिर पर हाथ रखकर ईशान की ईमानदारी की तारीफ भी कर दी.
'अल्ट्राएज' में सामने आई ईशान किशन की सच्चाई
जब ईशान किशन इस तरह आउट हुए तो इस सीजन में उनके साथ ऐसा दूसरी बार हुआ कि वो दूसरी बार है जब किशन लेग साइड में फंसे हैं, लेकिन इस बार वो बच सकते थे, क्योंकि Snicko (UltraEdge) पर भी कुछ नहीं दिखा. कुल मिलाकर रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद किशन के बल्ले से काफी दूर थी और UltraEdge पर कोई हलचल नहीं थी. यह सब हुआ तो चाहर अपने रनअप पर लौट रहे थे और उन्होंने भी बस आधे अधूरे मन से अपील की थी, और अंपायर ने वाइड को आउट में बदल दिया. किशन के आउट होते ही सनराइजर्स का स्कोर 9 रन पर 2 विकेट हो गया.
यह भी पढ़ें: मुंबई ने हैदराबाद को रौंदकर जड़ा जीत का 'चौका', रोहित की तूफानी पारी, टॉप 4 में पहुंची पंड्या की सेना
You think you have seen it all after all these years and yet I must admit the Ishan Kishan dismissal leaves me perplexed.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 23, 2025
ईशान किशन से हुआ महाब्लंडर
वैसे आमतौर पर बल्लेबाज़ों को पता होता है कि उन्होंने गेंद को छुआ है या नहीं, लेकिन ईशान के इस महाब्लंडर पर सवाल उठ रहे हैं. मौजूदा हालात में SRH प्वाइंट् टेबल में नौवें स्थान पर है और उन्हें अच्छे स्कोर की दरकार थी, किशन का इस तरह आउट होना टीम के लिए बड़ा झटका था. इस वाकये पर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी X (पहले ट्विटर) पर लिखा- सोचा था कि इतने सालों में सब देख लिया है, लेकिन ईशान किशन का आउट होना वाकई हैरान कर गया.