इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में 3 जून (मंगलवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने हो रही हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. पंजाब किंग्स और आरसीबी ने अबतक आईपीएल खिताब नहीं जीता है, ऐसे में जो भी टीम जीतेगी उसका खिताबी सूखा खत्म हो जाएगा.
फाइनल से पहले आरसीबी के लिए अच्छी खबर
फाइनल से पहले रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट अहमदाबाद पहुंच गए हैं उन्होंने आरसीबी का स्क्वॉड दोबारा जॉइन कर लिया है. साल्ट अपने बच्चे के बर्थ के चलते इंग्लैंड लौट गए थे, लेकिन वो फाइनल से पहले वापस आ चुके हैं. साल्ट कल (2 जून) आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन में उपस्थित नहीं थे, जिसके चलते उनको लेकर अटकलें लग रही थीं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज फिल साल्ट आईपीएल के मौजूदा सीजन में विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं. फिल साल्ट ने 12 मैचों में 35.18 के एवरेज से 387 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.90 रहा है. साल्ट ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 4 अर्धशतक लगाए हैं. साल्ट को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. साल्ट आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर- विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन/टिम सेफर्ट/टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़/युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाक.