PBKS vs MI Match Preview Qualifier 2: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (MI) के सामने पंजाब किंग्स (PBKS) होगी. यह मुकाबला सेमीफाइनल जैसा होगा, जहां दोनों टीमों के लिए हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना होगा. लेकिन जीतने वाली टीम सीधे 3 जून को फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एकतरफा क्वालिफायर 1 में आठ विकेट से हारने के बाद पंजाब किंग्स का आत्मविश्वास थोड़ा हिल गया है. अब कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली यह टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदों के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति में पहुंच गई है.
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स को हराकर छठे खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाया. इतिहास बताता है कि मुंबई इंडियंस को आईपीएल नॉकआउट के इस रास्ते में खेलने का अनुभव पंजाब किंग्स और अन्य टीमों की तुलना में कहीं ज्यादा है, और यही बात हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम को इस मुकाबले में थोड़ी बढ़त देती है.
वहीं, पंजाब किंग्स के लिए कप्तान अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग का मिशन होगा अपनी टीम को पिछली हार से उबारकर दोबारा मजबूती देना, खासकर गेंदबाजी आक्रमण में. अर्जदीप सिंह पर अतिरिक्त दबाव साफ नजर आया, जबकि मार्को यानसेन की अनुपस्थिति और आईपीएल के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल की गैरमौजूदगी से पीबीकेएस का गेंदबाजी आक्रमण आरसीबी के खिलाफ संघर्ष करता दिखा.
मुंबई इंडियंस की बात करें तो, रोहित शर्मा ने गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई. ऐसे में पीबीकेएस के लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. मुंबई का अब तक का प्रदर्शन लगभग हर विभाग में शानदार रहा है. रोहित, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या की भारतीय कोर टीम ने इस टीम को मजबूती दी है.
इसके अलावा, नए खिलाड़ियों जॉनी बेयरस्टो और रिचर्ड ग्लीसन ने भी टीम के लिए अहम योगदान दिया. खासकर गुजरात के खिलाफ ग्लीसन की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर अक्सर हाई-स्कोरिंग गेम होते हैं, ऐसे में दोनों टीमों के गेंदबाजों की योजना यहां अहम साबित हो सकती है.
जानें किसका पलड़ा है भारी
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हमेशा ही रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 33 मैच खेले गए, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 17 और पंजाब किंग्स ने 16 मुकाबले जीते हैं. पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा, जिसने 3 मैच जीते हैं.
मुंबई Vs पंजाब H2H
कुल IPL मैच: 33
मुंबई ने जीते: 17
पंजाब ने जीते: 16
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज अंगद बावा, मिचेल सेंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.